नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Jhunjhunu Loksabha Seat: झुंझुनूं लोकसभा सीट पर बीजेपी की तरफ से ये महिला नेता हैं टिकट की दावेदार...

Jhunjhunu Loksabha Seat: राजस्थान में इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा का जिन जिलों में सबसे खराब प्रदर्शन रहा उसमें एक झुंझुनूं जिला भी शामिल है। लेकिन अब लोकसभा चुनाव में भाजपा झुंझुनूं को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं...
03:58 PM Mar 20, 2024 IST | surya soni
featuredImage featuredImage

Jhunjhunu Loksabha Seat: राजस्थान में इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा का जिन जिलों में सबसे खराब प्रदर्शन रहा उसमें एक झुंझुनूं जिला भी शामिल है। लेकिन अब लोकसभा चुनाव में भाजपा झुंझुनूं को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है। भाजपा ने अपनी पहली सूची में झुंझुनूं के प्रत्याशी का नाम पेंडिंग रखा। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपने सबसे मजबूत कैंडिडेट को मैदान में उतारा है। झुंझुनूं (Jhunjhunu Loksabha Seat) में कांग्रेस ने बृजेन्द्र ओला को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा भी एक-दो दिन में अपने प्रत्याशी का एलान कर सकती है।

झुंझुनूं में महिला को मिल सकती है टिकट:

देशभर में अपनी एक ख़ास पहचान रखने वाले झुंझुनूं जिले से भाजपा महिला प्रत्याशी को मैदान में उतार सकती है। इसके पीछे राजनीति के जानकार बताते है कि बीजेपी ने अपनी पहली सूची में सिर्फ एक महिला को टिकट दिया है। ऐसे में अब दूसरी सूची में कम से कम दो-तीन महिलाओं को टिकट मिलने की उम्मीद है। इसमें एक सीट झुंझुनूं की भी मानी जा रही है। अगर बात करें महिला प्रत्याशी की तो इस सूची में कई बड़े नाम शामिल है।

झुंझुनूं की जिला प्रमुख रेस में सबसे आगे!

सूत्रों की मानें तो झुंझुनूं लोकसभा सीट से भाजपा जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी को मौका दे सकती है। वर्तमान में वो झुंझुनूं की जिला प्रमुख भी है। पिछले काफी समय से सक्रिय राजनीति में बनी हुई है। हर्षिनी कुलहरी मौजूदा सांसद नरेंद्र कुमार की पुत्रवधू हैं। ऐसे में भाजपा इस सीट से नरेंद्र कुमार की जगह उनकी पुत्रवधू को टिकट दे सकती है। हर्षिनी कुलहरी को टिकट मिलने से झुंझुनूं लोकसभा का चुनाव बेहद रोचक रहने की उम्मीद है।

इसके अलावा और भी कई नाम...

बता दें झुंझुनूं से इस बार कई महिला भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रही है। इसमें झुंझुनूं बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सरोज श्योराण का नाम भी शामिल है। उनके अलावा सरोज कुलहरी, शालिनी तोमर का नाम भी है। फिलहाल भाजपा हाईकमान ने झुंझुनूं की सीट से प्रत्याशी तय नहीं किया है। कांग्रेस के बृजेन्द्र ओला के राजनीति अनुभव को देखते हुए किसी बड़े चहेरे को यहां से टिकट दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें:  सीकर से स्वामी सुमेधानंद को फिर मिला मौका, कांग्रेस के लिए चुनौती बनी ये सीट

Tags :
Jhunjhunu Loksabha seatLoksabha Election 2024loksabha election 2024 rajasthanloksabha election 2024 Rajasthan women candidateलोकसभा चुनाव 2024

ट्रेंडिंग खबरें