CONGRESS 6TH LOKSABHA2024 LIST: इस लिस्ट में राजस्थान को रखा फोकस में, जानिए नए नाम...
CONGRESS 6TH LOKSABHA2024 LIST: दिल्ली। लोकसभा चुनाव अब नजदीक आ रहे हैं। फिर राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान कर रही हैं। खास बात यह है कि कांग्रेस की ओर से छठी लिस्ट का ऐलान कर दिया गया है। इस छठी लिस्ट में कांग्रेस की ओर से 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने छठी लिस्ट का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में राजस्थान की चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। बता दें कि इस लिस्ट में तमिलनाडु सीट के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है। राजस्थान और तमिलनाडु की सीटों के लिए पांच नामों की घोषणा की गई है।
कांग्रेस ने इन पांचों सीटों पर नामों का किया ऐलान
कांग्रेस की इस लिस्ट की बात करें तो प्रह्लाद गुंजल को राजस्थान के कोटा से मैदान में उतारा गया है। प्रह्लाद गुंजल पहले बीजेपी में शामिल थे। उनका मुकाबला बीजेपी नेता और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से होगा। बता दें कि हाल ही में प्रह्लाद गुंजल कांग्रेस में शामिल हुए हैं। अजमेर से रामचन्द्र चौधरी को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही राजसमंद से सुदर्शन रावत और भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर को मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से एडवोकेट रॉबर्ट ब्रूस को टिकट दिया है।
कांग्रेस की छठी उम्मीदवार सूची
01.राजस्थान, अजमेर रामचन्द्र चौधरी
02.राजस्थान, राजसमंद सुदर्शन रावत
03. राजस्थान, भीलवाड़ा डॉ. दामोदर गुर्जर
04.राजस्थान, कोटा प्रहलाद गुंजल
05.रॉबर्ट ब्रूस, तिरुनेलवेली, तमिलनाडु
नजदीक है चुनाव
इसके साथ ही कांग्रेस ने तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी है। विलावनकोड सीट पर डॉ. थारहाई कथबर्ट को मैदान में उतारा गया है। विशेष रूप से कहें तो, भारत में राजनीतिक दलों के पास अब अपने चुनाव अभियान हैं। इसके साथ ही राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान कर रहे हैं।