नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

BJP Announced Fifth LIST: बीजेपी ने जारी की पांचवीं लिस्ट, इस सीट पर चुनाव लड़ेंगी कंगना रनौत...

BJP Announced Fifth LIST: दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवीं सूची की घोषणा कर दी है। इस सूची में बीजेपी ने 111 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस बार इस लिस्ट में उम्मीदवार के...
11:56 PM Mar 24, 2024 IST | Bodhayan Sharma

BJP Announced Fifth LIST: दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवीं सूची की घोषणा कर दी है। इस सूची में बीजेपी ने 111 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस बार इस लिस्ट में उम्मीदवार के तौर पर सबसे बड़ा नाम उभरकर सामने आया है वो है फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का। पार्टी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव में उतारा है। इसके अलावा टीवी के सुपरहिट श्रीराम अरुण गोविल भी चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने उन्हें मेरठ लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है।

वरुण गांधी का टिकट काटकर जितिन प्रसाद को टिकट दिया गया

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार शाम 111 संसदीय क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। होली के त्योहार से पहले इस विज्ञापन में कई चौंकाने वाले नाम शामिल किए गए हैं। बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद उम्मीदवार बनाया है। इस सूची में उद्योगपति और पूर्व कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल का भी नाम है। खास बात यह है कि वह महज एक घंटे पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर पार्टी में शामिल हुए हैं। हरियाणा की कुरूक्षेत्र सीट से नवीन जिंदल को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा पार्टी ने टीवी के राम अरुण गोविल को भी मैदान में उतारा है। वरुण गांधी को पीलीभीत से हटाकर पूर्व कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद को सीट आवंटित की गई है।

कंगना लोकसभा चुनाव लड़ेंगी

बीजेपी ने हिमाचल के मंडी से अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट दिया है। इससे पहले कंगना ने बगलामुखी मंदिर में मां के दर्शन के दौरान मीडिया पत्रकारों से बातचीत की थी। जब एक्ट्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हां, अगर माता रानी का आशीर्वाद और कृपा रही तो वह मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी।' कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से आती हैं।

बीजेपी ने यूपी की इन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं

भाजपा ने सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वे सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस (एससी) से अनूप वाल्मिकी, बदांयू से दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, जितिन को मैदान में उतारा है। बरेली। पीलीभीत। प्रसाद, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी, बाराबंकी (एससी) से राजरानी रावत, बहराईच (एससी) से अरविंद गोंड।

गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह का टिकट रद्द, अतुल गर्ग बने उम्मीदवार

बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर कई दिग्गज नेताओं को लोकसभा चुनाव से बाहर कर दिया है। अपने बगावती तेवरों के लिए मशहूर पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया गया है। साथ ही गाजियाबाद से दो बार सांसद रह चुके जनरल वीके सिंह का टिकट काटकर बीजेपी ने अतुल गर्ग को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, इस लिस्ट के जारी होने से पहले जनरल वीके सिंह ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़े: RAJASTHAN BJP LOKSABHA2024: राजस्थान लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की तस्वीर आज होगी साफ? दिल्ली में हुए मंथन के बाद 10 सीटों की घोषणा जल्द...

Tags :
2024 loksabha election2024LokSabha2024LOKSABHA ELECTIONbjpBJP Announced Fifth Listbjp loksabha electionbjp loksabha listBJP LOKSABHA POLLS 2024BJP LOKSABHA POLLS 2024 FIRST CANDIDATE LISTBJP loksabha2024bjp loksabha2024 listloksabha bjpLOKSABHA BJP 2024newsRAJASTHAN BJP LOKSABHA2024बीजेपीभाजपा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article