नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भीलवाड़ा में सीपी जोशी के सामने बीजेपी ने दामोदर अग्रवाल को बनाया प्रत्याशी, जानें इस सीट का पूरा समीकरण

Bhilwara Lok Sabha Seat 2024: जयपुर। राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज़ हो गई है। दोनों ही पार्टियों ने राजस्थान की 25 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशियों को उतार दिया है। बीजेपी ने भीलवाड़ा सीट (Bhilwara Lok Sabha Seat 2024) पर...
02:37 PM Apr 01, 2024 IST | surya soni

Bhilwara Lok Sabha Seat 2024: जयपुर। राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज़ हो गई है। दोनों ही पार्टियों ने राजस्थान की 25 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशियों को उतार दिया है। बीजेपी ने भीलवाड़ा सीट (Bhilwara Lok Sabha Seat 2024) पर सबसे आखिर में कैंडिडेट तय किया है। इससे पहले कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी को बदलकर दिग्गज नेता सीपी जोशी को चुनावी मैदान में उतारा था। अब भाजपा ने अपने पत्ते खोलते हुए दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर बीजेपी ने वर्तमान सांसद का टिकट काट कर बड़ा दांव खेला है। चलिए जानते है इस सीट के बारे में....

कांग्रेस ने सीपी जोशी को बनाया उम्मीदवार:

राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सीपी जोशी को पार्टी ने भीलवाड़ा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। सीपी जोशी प्रदेश के बड़े ब्राह्मण नेता है, जो पिछले कई वर्षों से कांग्रेस को मजबूती दे रहे है। उन्हें सीएम गहलोत के बराबर का नेता माना जाता है। उनकी दिल्ली में भी काफी अच्छी पकड़ है। कांग्रेस ने अपने कई दिग्गज नेताओं को टिकट दिया है। इसमें एक नाम सीपी जोशी का भी शामिल हो गया है। बता दें सीपी जोशी से पहले दामोदर गुर्जर को यहां से टिकट सौंपा था। लेकिन इसके बाद कांग्रेस ने दामोदर गुर्जर को राजसमंद का प्रत्याशी बना दिया।

बीजेपी ने आखिर में तय का भीलवाड़ा का प्रत्याशी:

भाजपा इस बार अपने 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए पुरजोर ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। अगर राजस्थान की बात करें तो इस सीट से भाजपा ने सबसे आखिर में अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने अपने प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल को इस सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। इसके साथ ही टिकट की आस लगाए बैठे मौजूदा सांसद सुभाष बहेड़िया को झटका लगा है। दामोदर अग्रवाल भीलवाड़ा का एक जाना-पहचाना नाम है। जिनके पास प्रदेश महासचिव के साथ उदयपुर संभाग की जिम्मेदारी भी है।

कपड़ा कारोबार के लिए विख्यात है भीलवाड़ा:

राजस्थान को वैसे तो पर्यटन नगरी के रूप में जाना जाता है। लेकिन भीलवाड़ा का कपड़ा उद्योग देश-दुनिया में विशेष पहचान रखता है। दामोदर अग्रवाल भी भीलवाड़ा कपडा उद्योग से काफी समय से जुड़े हैं। इनकी गिनती भीलवाड़ा के प्रमुख कपड़ा उद्योगपतियों में होती है। पिछले काफी वर्षों से अग्रवाल भाजपा के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। ऐसे में अगर जनता दामोदर अग्रवाल को चुनती हैं तो कहीं ना कहीं भीलवाड़ा के कपड़ा कारोबार को और बढ़ावा मिलने की संभवाना हैं।

पार्षद से शुरू हुआ दामोदर अग्रवाल का राजनैतिक करियर:

पिछले कुछ चुनावों पर नज़र डाले तो देखना को मिलता हैं कि बीजेपी ने संगठन से जुड़े लोगों को चुनाव मैदान में उतारा हैं। अब भीलवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल को भी संगठन में काम करने का काफी लंबा अनुभव हैं। फिलहाल वो राजस्थान भाजपा में प्रदेश महामंत्री के पद पर कार्य कर रहे हैं। जबकि उनके पास उदयपुर संभाग की जिम्मेदारी भी हैं। उन्होंने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत पार्षद के रूप में की। अब उन पर बीजेपी ने विश्वास जताते हुए लोकसभा में उम्मीदवार बनाया हैं।

बीजेपी का गढ़ मानी जाती है ये सीट:

भीलवाड़ा में भले ही भाजपा ने सबसे आखिर में प्रत्याशी तय किया हो लेकिन यह बीजेपी की सबसे मजबूत सीट मानी जा रही है। पिछले चुनाव में यहां से सुभाष बहेड़िया को टिकट मिला था। उन्होंने साल 2019 चुनाव में राजस्थान की सबसे बड़ी जीत (6,12000 वोट) दर्ज की। लेकिन इस बार पार्टी ने सुभाष बहेड़िया का टिकट काटकर दामोदर अग्रवाल पर दांव खेला है। इस बार उनके सामने कांग्रेस से सीपी जोशी के रूप में बड़ी चुनौती रहेगी।

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में नकुल नाथ Vs विवेक बंटी साहू, जानिए इस सीट का पूरा समीकरण…

भीलवाड़ा सीट का पूरा समीकरण:

बता दें कपड़ा नगरी के रूप में विख्यात भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभा-आसींद, भीलवाड़ा, मांडलगढ़, शाहपुरा, जहाजपुर, सहाड़ा, मांडल और बूंदी जिले की एक विधानसभा हिंडोली आती है। साल 2019 के लोकसभा चुनावों के आंकड़ों के मुताबिक भीलवाड़ा लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 20 लाख है जिसमें 9 से अधिक पुरुष और 8 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं।

2019 का का चुनाव परिणाम:

भाजपा के सुभाष चंद्र बहेरिया- 9,36,065 कुल वोट (जीत)
कांग्रेस के रामपाल शर्मा- 3,25,145 कुल वोट (हार)

यह भी पढ़े: Kota Lok Sabha Chunav 2024: ओम बिरला लगाएंगे जीत की हैट्रिक, कोटा-बूंदी सीट बनी कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब

Tags :
Bhilwara elections 2024Bhilwara lok sabha chunav parinam 2024Bhilwara lok sabha election 2024 newsBhilwara lok sabha election 2024 runner up listBhilwara lok sabha election 2024 winnerBhilwara lok sabha election live resultsBhilwara lok sabha elections 2024Bhilwara lok sabha elections results 2024Bhilwara Rajasthan lok sabha elections 2024 resultsभीलवाड़ा लोकसभा चुनाव 2024भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव परिणाम 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article