नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

AP Loksabha2024 Chiranjeevi: आंध्र प्रदेश में चिरंजीवी हुई बीजेपी, NDA का बढ़ा दायरा बनाएगा जीत को आसान

AP Loksabha2024 Chiranjeevi: आन्ध्रप्रदेश। लोकसभा चुनाव के दौरान आंध्र प्रदेश की राजनीति में कई हलचलें देखने को मिल रही हैं। साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए को समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने...
11:35 PM Apr 21, 2024 IST | Bodhayan Sharma

AP Loksabha2024 Chiranjeevi: आन्ध्रप्रदेश। लोकसभा चुनाव के दौरान आंध्र प्रदेश की राजनीति में कई हलचलें देखने को मिल रही हैं। साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए को समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने आंध्र प्रदेश में टीडीपी-जन सेना-बीजेपी गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि चिरंजीवी के छोटे भाई पवन कल्याण ने जनसेना पार्टी की स्थापना की थी।

आंध्र प्रदेश में बीजेपी को फायदा

कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री चिरंजीवी ने 2024 में आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद खुद को राजनीति से दूर कर लिया। उनके भाई और मशहूर अभिनेता पवन कल्याण और उनकी पार्टी जनसेना पहले से ही एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं। चिरंजीवी आंध्र की पिछड़ी जाति कापू जाति से आते हैं, जिसका वोट प्रतिशत लगभग 15% है। अगर ये वोट एनडीए गठबंधन को मिला तो न सिर्फ विधानसभा चुनाव बल्कि लोकसभा चुनाव में भी बड़ा उलटफेर हो सकता है. इससे सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को होगा।

चिरंजीवी ने की एक नई पार्टी की स्थापना

अभिनेता चिरंजीवी ने 2008 में प्रजा राज्यम पार्टी (PRP) का गठन किया और 2009 के विधानसभा चुनावों में 18 सीटें (294 सीटों में से) जीतीं। ऐसा माना जाता है कि पीआरपी के कारण ही 2009 में टीडीपी को कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा और दिवंगत नेता राजशेखर रेड्डी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार फिर से सत्ता में आई। 2011 में चिरंजीवी ने पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया। इसके बाद यूपीए-2 में वह केंद्र सरकार में मंत्री बने।

आंध्र प्रदेश में 13 मई को मतदान

देशभर में चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी उठापटक के बीच ये खबर भाजपा के लिए खासा खुशी वाली नज़र आती है। आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों और 175 विधानसभा सीटों पर चौथे चरण (13 मई) को मतदान होगा। लोकसभा के साथ - साथ विधानसभा चुनाव के नतीजे भी 4 जून को घोषित किए जाएंगे। इसमें ये गठबंधन क्या कमाल दिखाएगा ये देखना बाकी है।

ये भी पढ़ें : Kota Loksabha2024 Om Birla: ओम बिरला ने कहा, ” काँग्रेस ने नहीं दी एयरपोर्ट के लिए ज़मीन… अब जीत दोगुनी होगी…”

Tags :
Andhra pradesh loksabha electionAP Loksabha2024 Chiranjeevichiranjeevichiranjeevi PRPNDASouth actor Chiranjeeviआंध्र प्रदेशआंध्र प्रदेश लोकसभा चुनावएनडीएलोकसभा चुनाव 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article