नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में आप के कुलदीप सबसे कम तो कांग्रेस के जेपी सबसे उम्रदराज प्रत्याशी

Lok Sabha Election 2024: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली से सबसे युवा और सबसे बुजुर्ग प्रत्याशी इंडिया गठबंधन से हैं। पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार सबसे कम और चांदनी चौक क्षेत्र से...
06:12 PM Apr 20, 2024 IST | Prashant Dixit

Lok Sabha Election 2024: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली से सबसे युवा और सबसे बुजुर्ग प्रत्याशी इंडिया गठबंधन से हैं। पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार सबसे कम और चांदनी चौक क्षेत्र से कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल सबसे अधिक उम्र में उम्मीदवार मैदान में हैं।

सज्जन कुमार 35 सांसद चुने गए

अब तक के इतिहास (Lok Sabha Election 2024) मेें कांग्रेस के सज्जन कुमार के सबसे युवा और भाजपा के केएल शर्मा के नाम सबसे बुजुर्ग सांसद बनने का रिकार्ड है। बता दे वर्ष 1980 में 35 साल की उम्र में सज्जन कुमार सांसद चुने गए थे। वहीं वर्ष 1998 में 73 वर्ष की आयु में केएल शर्मा सांसद (Lok Sabha Election 2024) बने थे।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी की महाराष्ट्र और कर्नाटक में जनसभा, यूपी और बिहार में राहुल गांधी की रैली

ब्रह्मप्रकाश के नाम दर्ज रिकॉर्ड

दिल्ली में वर्ष 1980 से पहले सबसे कम उम्र में सांसद बनने का रिकार्ड दिल्ली के प्रथम मुख्यमंत्री ब्रह्मप्रकाश के नाम दर्ज था। वह 39 वर्ष की आयु में वर्ष 1957 में दिल्ली सदर क्षेत्र से सांसद बने थे। वर्ष 1980 में कांग्रेस के सज्जन कुमार ने 35 वर्ष की आयु में बाहरी दिल्ली में ब्रह्मप्रकाश को हराकर रिकार्ड को तोड़ दिया था।

यह भी पढ़े: हिमाचल के सह प्रभारी बिट्टू ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, बीजेपी में हुए शामिल

कुलदीप कुमार की आयु 34 वर्ष

इस बार पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कुलदीप कुमार की आयु 34 वर्ष है। यदि वह जीतने में सफल रहे तो सज्जन कुमार सबसे युवा सांसद बनने का 44 साल पुराना रिकॉर्ड टूट जाएगा। वर्ष 2014 में भी दिल्ली में युवा व बुजुर्ग सांसद बनने का रिकॉर्ड टूटने के आसार बने थे। तब ऐसा संभव नहीं हो सका था।

Tags :
AAPAAP Leader Kuldeep KumarCongressCongress Leader JP AgarwalLok sabha ElectionLok sabha Election 2024Lok Sabha Election 2024 in Delhiआपआप नेता कुलदीप कुमारकांग्रेसकांग्रेस नेता जेपी अग्रवालदिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024लोकसभा चुनावलोकसभा चुनाव 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article