नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

PM Modi in Karnataka: कर्नाटक में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- राहुल को नवाबों और सुल्तानों के अत्याचार याद नहीं आते...

PM Modi in Karnataka: बेलगावी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक में 4 चुनावी जन सभा करने पहुंचे है। उन्होंने सबसे पहले बेलगावी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस के शहजादे पाप को आगे बढ़ा रहे हैं, उनका...
01:53 PM Apr 28, 2024 IST | Prashant Dixit

PM Modi in Karnataka: बेलगावी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक में 4 चुनावी जन सभा करने पहुंचे है। उन्होंने सबसे पहले बेलगावी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस के शहजादे पाप को आगे बढ़ा रहे हैं, उनका राजपूतों पर दिया गया, बयान सबने सुना होगा। कांग्रेस के शहजादे ने छत्रपति शिवराज, चिन्नमा महारानी जैसे महान लोगों का अपमानित किया है।

कांग्रेस राष्ट्रीय हित से दूर हो गई

जिनकी देशभक्ति आज भी हमे प्रेरित करती है। यह सोच समझकर (PM Modi in Karnataka) तुष्टीकरण की राजनीति के लिए दिया गया बयान है। बेलगावी में सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "जब भारत उभरता है मजबूत होता है, तो हर किसी को गर्व महसूस होता है, लेकिन कांग्रेस राष्ट्रीय हित से इतनी दूर हो गई है।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी की आज कर्नाटक में 4 जनसभा, यूपी में अमित शाह तो राहुल गांधी उड़ीसा में करेंगे प्रचार

परिवार के कल्याण में तल्लीन

अपने परिवार के कल्याण में तल्लीन हो गई है, कि उसे देश की उपलब्धियां पसंद नहीं हैं। हमारी हर उपलब्धि पर शर्मिंदगी महसूस होने लगी है। उन्होंने ईवीएम के बहाने दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश की है। पीएम मोदी ने आगे कहा कांग्रेस की सरकार तुष्टिकरण को प्राथमिकता देती है, उनके लिए नेहा जैसी बेटियों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है।

यह भी पढ़े: बण्डा विधायक वीरेंद्र सिंह लम्बरदार की गाड़ी पर जानलेवा हमला, गाड़ी का शीशा फूटा

पीएफआई आतंकवाद को पनाह दी

उनको सिर्फ वोटबैंक की चिंता है। बेंगलुरु के कैफे (PM Modi in Karnataka) में बम धमाका हुआ। तभी कांग्रेस ने गंभीरता से नहीं लिया। कांग्रेस ने वोट के लिए पीएफआई आतंकवाद को पनाह देने वाले देश विरोधी संगठन है। जिस पर मोदी सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। कांग्रेस सिर्फ एक सीट वायनाड जीतने के लिए ऐसे पीएफआई का बचाव करने में लगी है।

Tags :
PM ModiPM Modi in KarnatakaPM MODI ON CONGRESSpm modi on rahul gandhiPM Narendra Modiकर्नाटक में पीएम मोदीकांग्रेस पर पीएम मोदीपीएम नरेंद्र मोदीपीएम मोदीराहुल गांधी पर पीएम मोदी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article