नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Lok Sabha Election Rally Today: पीएम मोदी की आज कर्नाटक में 4 जनसभा, यूपी में अमित शाह तो राहुल गांधी उड़ीसा में करेंगे प्रचार

Lok Sabha Election Rally Today: लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार के लिए शनिवार रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेलगाम पहुंचे है। जहां पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और अन्य गणमान्य लोगों ने स्वागत किया है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक...
11:08 AM Apr 28, 2024 IST | Prashant Dixit

Lok Sabha Election Rally Today: लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार के लिए शनिवार रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेलगाम पहुंचे है। जहां पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और अन्य गणमान्य लोगों ने स्वागत किया है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के बेलगावी, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और बल्लारी में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। बता दें कि कर्नाटक की 28 में से 14 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गया है।

पीएम मोदी की 4 जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह बेलगावी पहुंच गए है। जहां 11 बजे चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 1 बजे उत्तर कन्नड में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहां से पीएम नरेन्द्र मोदी दावणगेरे पहुंचेंगे। जहां 3 बजे से जन सभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद शाम के 5 बजे बेल्लारी में जन सभा को संबोधित करेंगे। इस प्रकार आज पीएम मोदी कर्नाटक में 4 जन सभा करेंगे। जिसके साथ कर्नाटक का दो दिवसीय चुनावी दौरा खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़े: बण्डा विधायक वीरेंद्र सिंह लम्बरदार की गाड़ी पर जानलेवा हमला, गाड़ी का शीशा फूटा

भाजपा के लिए राह कठिन

कर्नाटक की 28 में से 14 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान संपन्न हो गया है। अब 7 मई को 14 अन्य सीट पर पर मतदान होगा। उनमें चिक्कोडी, दावणगेरे, बगलकोट, बीदर, हावेरी, बेल्लारी, कोप्पल, बेलगाम, बीजापुर, धारवाड़, कुलबर्गी, रायचूर, शिमोगा और उत्तर कन्नड़ शामिल हैं। भाजपा की कर्नाटक में पकड़ मजबूत रही है। लोक सभा चुनाव 2019 में राज्य की 28 में 25 सीट पर एकतरफा जीत दर्ज की थी। वहीं राज्य में कांग्रेस की सरकार है।

यूपी में अमित शाह की रैली

देश के गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश में तीन जन सभा करेंगे। उनकी पहली जन सभा एटा में दोपहर 12 बजे होगी। यह जनसभा बारह पत्थर मैदान कासगंज एटा में होगी। वहीं दूसरी जनसभा दोपहर 2 बजे मैनपुरी में होगी। जिस जन सभा का स्थान डीपीएस स्कूल मैदान मैनपुरी है। वही अमित शाह की तीसरी रैली इटावा लोक सभा क्षेत्र में 3 बजे होगी। यह जन सभा इटावा के नुमाइश मैदान में है। इस प्रकार अमित शाह आज तीन लोक सभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे।

यह भी पढ़े: बैलगाड़ी के बाद खेत में महाआर्यमन सिंधिया, सिर पर गमछा बांध चलाया ट्रैक्टर

राहुल गांधी की दो जन सभा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दो जनसभा करेंगे। उनकी पहली जनसभा 12 बजे दोपहर को कटक के सलीपुर में होगी। वहां जनता को संबोधित करने से पहले ओडिशा के गठन में भूमिका निभाने वाले कानूनविद मधुसूदन दास के जन्मस्थान का दौरा करेंगे। जिसके बाद जन सभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद दमन और दीव राहुल गांधी पहुंचेगे। जहां कांग्रेस नेता दोपहर के बाद 4 बजे एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद देर रात तक वापस दिल्ली पहुंचेगे।

Tags :
Amit Shah in UPLok sabha ElectionLok Sabha Election Rally TodayPM Modi in KarnatakaRahul Gandhi in Daman and DweepRahul Gandhi in Orissaउड़ीसा में राहुल गांधीकर्नाटक में पीएम मोदीदमन और द्वीप में राहुल गांधीयूपी में अमित शाहलोकसभा चुनावलोकसभा चुनाव में आज रैली

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article