• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Solar Eclips 2025: जानिए साल के पहले सूर्य ग्रहण का राशियों पर होगा क्या असर ?

इस साल पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को होने वाला है। यह सूर्य ग्रहण मीन राशि में होने वाला है।
featured-img
Solar Eclips 2025

Solar Eclips 2025: इस साल पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को होने वाला है। यह सूर्य ग्रहण मीन राशि में होगा, उसी दिन शनि ग्रह भी मीन राशि में गोचर कर रहे हैं। इस प्रकार, 29 मार्च को मीन राशि में पाँच ग्रहों का एक दुर्लभ संयोग बनेगा, जिसे ज्योतिषीय दृष्टिकोण से प्रतिकूल माना जा रहा है। बता दें, सूर्य और शनि ग्रह तीन दशकों के बाद एक ही वर्ष में दो बार युति कर रहे हैं। सूर्य और शनि की पहली युति इस वर्ष 12 फरवरी को कुंभ राशि में हुई थी, और अब 29 मार्च को शनि के मीन राशि में प्रवेश करते ही फिर से युति होगी।

ज्योतिष शास्त्र में इसको बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूर्य और शनि, पिता-पुत्र होने के बावजूद, शत्रु ग्रह हैं, और इसलिए इन दो ग्रहों की युति से कुछ राशियों के जीवन में कठिनाइयाँ बढ़ सकती हैं। कुछ राशियों को अपने करियर और पारिवारिक जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। सूर्य और शनि की यह युति अप्रैल के मध्य तक रहेगी, और इस अवधि के दौरान प्रभावित राशियों को सतर्क रहना होगा। आइए जानते हैं कि वर्ष के पहले सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य और शनि की युति के कारण किन राशियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

मेष राशि

सूर्य ग्रहण के दिन सूर्य और शनि की युति मेष राशि के जातकों के आर्थिक पक्ष पर प्रभाव डाल सकती है. इस समय मेष राशि के जातकों को पैसे की लेन-देन में सावधान रहने की जरूरत है. इस मामले में किसी पर ज्यादा भरोसा करने से बचें. सेहत के हिसाब से भी मध्य-अप्रैल तक का समय अच नहीं रहेगा. कार्य संबंधी तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए भी सूर्य ग्रहण के दिन सूर्य और शनि की युति परेशानी ले कर आ सकती है.कर्क राशि के जातकों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. खर्च के बढ़ने से परेशानी हो सकती है. धन के निवेश में सावधानी रखने की जरूरत है. ड्राइविंग के दौरान सावधान रहें.

तुला राशि

सूर्य और शनि की युति तुला पारिवारिक जीवन में समस्याओं का कारण बन सकती है. इस दौरान जीवनसाथी के साथ संबंध के प्रति सावधान रहने की जरूरत है. पति-पत्नी के बीच गलतफहमी बढ़ने के कारण इस समय अलगाव की स्थिति बनने की आशंका है. वैवाहिक जातकों को हर बात सोच-समझकर करना उचित होगा.

वृश्चिक राशि

सूर्य ग्रहण के दिन सूर्य और शनि की युति वृश्चिक राशि के जातकों के लिए रिश्तों में तनाव का कारण बन सकती है। आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ बहस करने से बचना चाहिए। वातावरण में नकारात्मकता बढ़ सकती है और दुर्घटनाओं की संभावना भी है।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों को सूर्य ग्रहण के बाद विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्हें वित्तीय मामलों में धोखे का सामना करना पड़ सकता है, बढ़ते खर्चों के कारण धन की कमी हो सकती है, और कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ उनके अनुकूल नहीं रहेंगी। माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएँ बढ़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें : Surya Grahan 2025: नवरात्रि के पहले लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें भारत में कैसा होगा असर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज