नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Saphala Ekadashi: एकादशी के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

राजस्थान(डिजिटल डेस्क)। Saphala Ekadashi: इस साल की पहली एकादशी (Saphala Ekadashi) आज यानी 7 जनवरी को मनाई जा रही है। हर साल पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी को मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु...
12:50 PM Jan 07, 2024 IST | Juhi Jha

राजस्थान(डिजिटल डेस्क)। Saphala Ekadashi: इस साल की पहली एकादशी (Saphala Ekadashi) आज यानी 7 जनवरी को मनाई जा रही है। हर साल पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी को मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा की जाती है। मान्यता हैं कि इस दिन व्रत करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते है और भाग्य के द्वार खुल जाते हैं। लेकिन इस दिन कुछ कार्यो को करने की मनाही होती है जिसे करने से भगवान विष्णु नाराज हो सकते है और आपको भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए जानते है आज के दिन कौनसे कार्य नहीं करना चाहिए।

चावल का सेवन

सफला एकादशी(Saphala Ekadashi) के दिन भूलकर भी चावल का सेवन नहीं करना चाहिए। चाहे आप व्रत रखें या ना रखें लेकिन आज के दिन घर के अन्य सदस्यों  के लिए भी चावल ना बनाए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी के दिन चावल खाने से व्यक्ति का अगला जन्म रेंगने वाली योनि में जन्म होता है। साथ ही एकादशी के दिन तामसिक भोजन भी ना करे। लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि वहीं अगर आप द्वादशी तिथि पर चावल खा सकते है। द्वादशी तिथि पर चावल खाने से आपको इस योनि से मुक्ति मिल सकती है।

साबुन व तेल का इस्तेमाल

अगर आप सफला एकादशी का व्रत कर रहे है तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आज के दिन स्नान के समय तेल और साबुन का इस्तेमाल ना करें। सफला एकादशी में तेल व साबुन का इस्तेमाल वर्जित माना जाता है। क्योंकि मान्यताओं के अनुसार एकादशी में तेल व साबुन को अशुद्ध माना जाता है। इसलिए इस दिन आप सिर्फ सादा स्नान करें और साफ सुथरे वस्त्र धारण करें।

 

अभद्र भाषा का प्रयोग

अगर आप आज का विष्णु भगवान की पूजा कर रहे है और व्रत रख रहे है तो आज के दिन मन में किसी भी प्रकार की नकारात्मक विचारों को ना आने दे। साथ ही आज अपने व्यवहार और वाणी पर नियत्रंण रखने की कोशिश करे। जानें अनजाने में भी अभद्र भाषा, किसी भी तरह की गाली का प्रयोग, लड़ाई और दूसरों की निंदा व चुगली ना करें। ऐसा करने से व्रत का फल नष्ट और भगवान भी रूष्ट हो जाते है। इस दिन सिर्फ भगवान विष्णु का मन से जाप और स्मरण करें।

पूजा स्थान की साफ सफाई

इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भगवान भी उसी घर में निवास करते है जहां पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता हो। सफला एकादशी (Saphala Ekadashi) के दिन पूजा स्थल को गंदा ना रहने दे। माना जाता है कि पूजा स्थान को गंदा रखने से वास्तु दोष होता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। इससे मां लक्ष्मी नाराज होती है।

रात्रि में सोना

सफला एकादशी के दिन बिस्तर पर सोना वर्जित होता है। इस दिन आप जमीन पर बिस्तर लगा कर विश्राम कर सकते है। पूरी रात जागकर भगवान विष्णु की आराधना करें और उनका स्मरण करते हुए भजन गायन करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। ऐसा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी प्रसन्न होते है और साधक पर उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहता है।

यह भी पढ़े : Saphala Ekadashi: साल की पहली सफला एकादशी आज, जानें शुभ मुहूर्त और व्रत के नियम

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Dharm NewsDharma AasthaDo not make mistakes on Saphala EkadashiIMPORTANCE LORD VISHNUmistakesOTT India Hindi Newsott India lifestyle NewsSundaySunday NewsSunday Religious newsVRAT WORSHIP OF LORD VISHNUwhat to do on Saphala Ekadashiएकादशी शुभ मुहूर्तगलतियांसफला एकादशीसफला एकादशी का महत्वसफला एकादशी तिथिसफला एकादशी पर क्या करेंसफला एकादशी पर न करें गलतियांसफला एकादशी पूजा विधि

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article