नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Sankashti Chaturthi 2024: द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन इन विशेष चीजों का करें दान, मिलेगी सफलता

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Sankashti Chaturthi 2024: हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2024)का खास महत्व बताया गया है। हर माह में दो चतुर्थी एक कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में में आती है। वहीं फाल्गुन माह में आने...
08:59 AM Feb 26, 2024 IST | Juhi Jha

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Sankashti Chaturthi 2024: हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2024)का खास महत्व बताया गया है। हर माह में दो चतुर्थी एक कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में में आती है। वहीं फाल्गुन माह में आने वाले कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी (Dwijapriya Sankashti Chaturthi) के नाम से भी जाना जाता है। इस बार द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी का व्रत 28 फरवरी के दिन रखा जाएगा। यह दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है जिसमें उनकी विधि विधान से पूजा की जाती है।

तो वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार के माना जाता है कि इस दिन विशेष रूप से कुछ चीजों का दान करना बेहद शुभ होता है। कहा जाता है कि जो साधक विधिवत रूप से भगवान की पूजा और दान करता है उसे जीवन में सुख समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। तो आइए जानते है द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन किन चीजों का विशेष रूप से दान करना चाहिए।

इन चीजों का ​करें दान:-

 

1.जरूरतमंदों के लिए करें दान

द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन शीघ्र ही बप्पा को प्रसन्न करने के लिए आप पूजा के ​बाद किसी भी गरीब या फिर जरूरतमंद व्यक्ति को कपड़ा, गरम वस्त्र या जरूरत की चीजें दान कर सकते है। माना जाता है कि ऐसा करने से बप्पा प्रसन्न होते है और साथ ही व्यक्ति के जीवन में सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है।

2. हाथी को चारा खिलाएं

कहा जाता है कि अगर आप अपने जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे है तो ऐसे में संकष्टी चतुर्थी के दिन हाथियों को चारा खिलाना बेहद शुभ होता है। शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने से व्यक्ति को जीवन की हर परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है।

3. पीले गेंदे का फूल और प्रसाद का दान

 

 

धार्मिक मतों के अनुसार गणेश भगवान को पीले गेंदे के फूल अतिप्रिय है। ऐसे में द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन पूजा के समय भगवान को पीले गेंदे का फूल अवश्य चढ़ाए और भोग में मोदक, लड्डू का भोग लगाए। इसके बाद भोग के प्रसाद को ज्यादा से ज्यादा लोगों दान करें या फिर वितरण करें। ऐसा करने से भगवान गणेश का आशीर्वाद साधक के साथ हमेशा बना रहता हैं।

4. अन्न का करें दान

वैसे तो दान करना पुण्य का काम माना जाता है लेकिन विशेष दिनों व्रत और त्यौहार के दिन दान करने से इसका महत्व कई गुना अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में संकष्टी चतुर्थी के दिन साधक को किसी गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को अन्न का दान करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान गणेश की विशेष कृपा उस व्यक्ति पर बनी रहती है। वहीं जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आप संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को 21 दुर्वा की गांठ के साथ गुड़ के लड्डू या फिर मोदक का भोग लगा सकते है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया सुदर्शन सेतु का उद्घाटन, केबल पर टिका 2.5 किलोमीटर सबसे लंबा है यह पुल…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े।

Tags :
28 february 202428 february Sankashti Chaturthi28 फरवरी संकष्टी चतुर्थीdonate bhog prasaddonate foodDonate these special things on Dwijapriya Sankashti Chaturthidwijapriya sankashti chaturthidwijapriya sankashti chaturthi puja vidhidwijapriya sankashti chaturthi shubh muhuratfalgun Dwijpriya Sankashti Chaturthifebruary me kis din hai Sankashti Chaturthikab hai dwijapriya sankashti chaturthilord ganeshaphalguna monthsankashti chaturthiपीले गेंदे का फूल और प्रसाद का दानहाथी को चारा खिलाएं

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article