Monday, March 17, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ramotsav: साष्टांग दंडवत होकर पीएम मोदी ने रामलला का लिया आशीर्वाद, गोपाल दास के छुए पैर

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ramotsav: अयोध्या के पवित्र भूमि पर 22 जनवरी को भगवान श्रीराम अपने ही मंदिर ( Ramotsav) में विराजमान हुए। यह ऐतिहासिक पल अयोध्या के साथ पूरे देश के दिलों में बस गया है। श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा...
featured-img

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ramotsav: अयोध्या के पवित्र भूमि पर 22 जनवरी को भगवान श्रीराम अपने ही मंदिर ( Ramotsav) में विराजमान हुए। यह ऐतिहासिक पल अयोध्या के साथ पूरे देश के दिलों में बस गया है। श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान पीएम मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ हैं। इस वीडियो में पीएम मोदी साष्टांग दंडवत होकर रामलला से आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे है। रामलला के साष्टांग दंडवत के बाद पीएम मोदी ने राम मंदिर के मुख्य पुजारी नृत्य गोपाल दास के भी पैर छुए और पुरोहितों को दक्षिणा दी। पीएम मोदी के इस वीडियो को लोगों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है। बता दें कि 2020 में राम मंदिर के शिलान्यास के दौरान भी पीएम मोदी ने दंडवत होकर भगवान राम को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया था।

पीएम मोदी ने रामलला की पूजा

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान के साथ की गई। 84 सेकेंड के शुभ मुहूर्त में रामलला की मूर्ति की स्थापना की गई। पीएम मोदी बतौर मुख्य यजमान हल्के पीले रंग की धोती और कुर्ता पहनकर 12 बजे मंदिर परिसर में पहुंचे। उनके हाथों में एक थाल थी जिसमें एक चांदी का छत्र और लाल वस्त्र रखा हुआ था। प्राण प्रतिष्ठा की विधि 12 बजकर 05 मिनट पर शुरू की गई, जो करीबन 1 घंटे से ज्यादा समय तक चली।

अनुष्ठान के बाद शंख के घोष और घंटी, घड़ियाल की स्वर लहरियों के बीच पीएम मोदी ने रामलला की आरती कर चंवर डुलाया और हाथ मे कलावा बंधवाया। इसके बाद रामलला की परिक्रमा की और रामलला को प्रणाम किया। इस अवसर में पीएम मोदी के साथ गर्भगृह में सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत और अन्य अतिथिगण भी नजर आए। इसके बाद पीएम मोदी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। आज का देश का हर भारतीय इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना है।

ऐतिहासिक क्षण पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए कार्यक्रम से पहले अमिताभ बच्चन सहित कई प्रतिष्ठित और दिग्गज हस्तियां राम मंदिर परिसर में पहुंच चुके थे। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान 30 कालाकारों ने अलग अलग वाद्य यंत्रों का वादन किया। रामलला प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण पर हेलीकॉप्टर द्वारा मेहमानों पर फूलों की वर्षा की गई।

यह भी पढे़ं –  Ramotsav: प्राण प्रतिष्ठा में साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती हुए भावुक, निकले आंसू

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें। 

ट्रेंडिंग खबरें

नागपुर में अफवाह से भड़की हिंसा, DCP समेत 9 पुलिसकर्मी घायल

मुंबई कोर्ट ने छोटा राजन को दी बड़ी राहत, दाऊद इब्राहिम से जुड़े हत्या केस में हुआ बरी

सुनीता विलियम्स की वापसी पर परिवार का बयान: "जब तक सुरक्षित नहीं लौटेंगी, जश्न नहीं मनाएंगे"

‘औरंगजेब की कब्र का महिमा मंडन किया तो फाड़ कर रख देंगे…’, महाराष्ट्र के CM फडणवीस ने खुले मंच से भरी हुंकार

Srikanth Bolla: खेतों से निकलकर पहुंचे MIT, खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य, ऐसे हैं 'शार्क टैंक इंडिया' के नए जज

Vadodara Hit And Run Case: नया CCTV फुटेज आया सामने, Rakshit Chaurasiya की 'जिद' ने ले ली मासूम की जान

Tulsi Gabbard India Visit: तुलसी गबार्ड ने दिल्ली में अजित डोभाल से मुलाकात की, खालिस्तानी मुद्दे पर दिया बड़ा संदेश

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज