Friday, March 14, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ramlala Pran Pratishtha: 22 जनवरी को बनेंगे इंद्र समेत कई अद्भुत संयोग

राजस्थान(डिजिटल डेस्क)। Ramlala Pran Pratishtha: पूरे भारत के लिए 22 जनवरी का दिन बेहद शुभ (Ramlala Pran Pratishtha) रहने वाला है। 22 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से अंकित किया जाएगा। क्योंकि इस दिन अयोध्या स्थित...
featured-img

राजस्थान(डिजिटल डेस्क)। Ramlala Pran Pratishtha: पूरे भारत के लिए 22 जनवरी का दिन बेहद शुभ (Ramlala Pran Pratishtha) रहने वाला है। 22 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से अंकित किया जाएगा। क्योंकि इस दिन अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसे लेकर सिर्फ अयोध्या में ही नहीं पूरे देश में भव्य तैयारियां पूरी हो चुकी है। बता दें कि 16 जनवरी से इस धार्मिक अनुष्ठान की शुरूआत की जाएगी। वहीं ज्योतिषियों के अनुसार 22 जनवरी के दिन कई शुभ और अद्भुत संयोग बन रहे है और इन्ही योग में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

शुभ योग

22 जनवरी को पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है और इस दिन सबसे पहले ब्रह्म योग का निर्माण हो रहा है और यह योग सुबह सिर्फ 08 बजकर 47 मिनट तक ही रहेगा। इसके बाद इंद्र योग का निर्माण होगा और इसी योग में ही रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

सर्वार्थ सिद्धि योग

22 जनवरी को ब्रह्म योग और इंद्र योग के अलावा सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण भी हो रहा है जो सुबह 07 बजकर 14 मिनट से शुरू होकर अगले दिन यानी 23 जनवरी को 04 बजकर 58 मिनट तक रहेगा। साथ ही 22 जनवरी के दिन ही अमृत सिद्धि योग,विजय मुहूर्त, बालव करण का योग और अभिजीत मुहूर्त का निर्माण भी हो रहा है। अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 54 मिनट पर समाप्त होगा।

Ramlala Pran Pratishtha

शुभ मुहूर्त

ज्योतिषियों के अनुसार मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव उत्तरायण होंगे और उत्तरायण के लिए दिन का समय होता है। इस दौरान प्रकाश में वृद्धि होती है और इसी दिन से युगारंभ भी होता है। इसी वजह से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की शुरूआत के लिए 16 जनवरी की तिथि तय की गई है। वहीं 22 जनवरी को पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी है जो शाम में 07 बजकर 51 मिनट रहेगा और इसके पश्चात त्रयोदशी तिथि शुरू हो जाएगी।

भोलेनाथ का वास

ज्योतिषियों के अनुसार रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा तिथि पर महादेव कैलाश पर विराजमान रहेंगे। इस दिन भगवान शिव शाम को 07 बजकर 51 मिनट तक कैलाश पर रहेंगे और इसके बाद नंदी पर सवार होंगे। शास्त्रों के अनुसार इस समय किसी प्रकार का अनुष्ठान करना शुभ और सिद्धकारी माना जाता है और इस समय में शिव भगवान की आराधना करने से अक्षय फल की की प्राप्ति होती है।

यह भी पढ़े : Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर इन 5 चीजों का करें दान

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

ट्रेंडिंग खबरें

बरसाना में होली के नाम पर हुड़दंग! तुषार शुक्ला का फूटा गुस्सा – ‘लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स को ही टारगेट क्यों करते हो?’

'मस्जिद के पीछे से निकला बहुत बड़ा जुलूस', संभल होली उत्सव पर CO अनुज चौधरी का बयान

'अगर हम एक हैं तो कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती', होली के मौके पर CM योगी का संदेश

UP ATS ने आगरा से ISI के दो जासूसों को धर दबोचा, पाकिस्तान भेज रहे थे गुप्त जानकारी

लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में आधी रात को कांपी धरती, 5.2 तीव्रता का आया भूकंप

देश की रक्षा, रंगों की मस्ती! जैसलमेर में BSF जवानों ने बॉर्डर पर यूं मनाई होली

आज है रंगों का पर्व होली, मस्ती के सराबोर में डूब लोग लगाएंगे एक दूसरे को गले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज