नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ram Mandir : रामलला पहनेंगे 6 किलो का हीरो का मुकुट, सूरत के कारोबारी ने किया दान

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े सारे कार्यक्रम पूरे हो चुके है और रामलला अपने नवनिर्मित राम मंदिर में विराजमान हो गए है। सोमवार को पीएम मोदी ने अभिजीत मुहूर्त में...
02:36 PM Jan 23, 2024 IST | Juhi Jha

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े सारे कार्यक्रम पूरे हो चुके है और रामलला अपने नवनिर्मित राम मंदिर में विराजमान हो गए है। सोमवार को पीएम मोदी ने अभिजीत मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान को पूरा किया था। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग जश्न मनाते हुए नजर आए। वहीं आज से आम लोगों के लिए राम मंदिर के द्वार खोल दिए गए है। जिसकी वजह से राम मंदिर में लाखों भक्तों रामलला की एक झलक देखने के लिए उमड़ पड़े है।

 

सूरत के व्यापारी ने दान किया 6 किलो का हीरो का मुकुट

राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन की खुशी में कई भक्त रामलला को कीमती सामान उपहार में दे रहे है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले भी कई राज्यों के लोगों द्वारा अलग अलग सामग्री उपहार में भेंट की गई। वहीं गुजरात के सूरत में हीरा कारोबारी मुकेश पटेल भी इस लिस्ट में शामिल हो गए है। सूरत के ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के मालिक मुकेश पटेल ने रामलला की मूर्ति के लिए सोने, हीरे और कीमती रत्नों से सजा हुआ एक हीरो का एक मुकुट दान किया है जिसका वजन 6 किलो और कीमत करीबन 11 करोड़ रूपए है। मुकेश ने सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी चंपत राय को मुकुट सौंपा था।

 

विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष ने कही ये बात

विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष दिनेश नवादिया ने बताया कि ग्रीन लैब डायमंड के मुकेश भाई पटेल ने अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) में विराजमान होने वाली रामलला की मूर्ति के लिए कुछ आभूषण अर्पण करने का सोचा था। इसके बाद मुकेश ने अपने परिवार और कंपनी में परामर्श करने के बाद तय किया वह रामलला के लिए सोना, हीरा और अन्य कीमती रत्नों से बना एक मुकुट उपहार में भेंट करेंगे। उन्होंनेे आगे बताया कि मूर्ति के सिर का माप लेने के लिए ग्रीन लैब कंपनी के दो कर्मचारी अयोध्या आए थे और माप लेने के बाद मुकुट बनाने का काम शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें: Republic Day 2024: हर साल 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस ?

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
22 January Ramlala Pran Pratishthaayodhya ka ram mandirAyodhya Ram Mandirdiamond crowndiamond crown for ramlala idoldiamond mukut for ram lalaRam Mandirsurat diamond trader mukesh patelग्रीन लैब डायमंड कंपनीग्रीन लैब डायमंड कंपनी मालिक मुकेश पटेलप्राण प्रतिष्ठामुकेश पटेलविश्व हिंदू परिषदविश्व हिंदू परिषद कोषाध्यक्ष दिनेश नवादियाश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्टसूरतसूरत डायमंड कंपनी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article