Ram Mandir: पीएम मोदी ने किया जारी राम मंदिर का डाक टिकट, जानें पूरी जानकारी
राजस्थान डिजिटल डेस्क। Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन को लेकर पूरे में देश में खुशी का माहौल है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। इसी अनुष्ठान के लिए पीएम मोदी 11 दिन का उपवास भी कर रहे है। आज प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन पीएम नरेन्द्र मोदी ने राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट और विश्व में भगवान राम के नाम पर जारी टिकटों की एक एलब्म जारी किया है। इस किताब में 48 पेज है जिसमें 20 देशों के टिकट है। इन जारी किए गए टिकटों और एलब्म के खास संकलन में अयोध्या के मंदिर की बारीकियों को दिखाया गया है। टिकटों की यह पुस्तक डाक विभाग द्वारा तैयार की गई है।
6 स्मारक टिकट
पीएम मोदी ने 6 स्मारक टिकट जारी की है जिसमें राम मंदिर, भगवान गणेश, जटायु, केवटराज, भगवान हनुमान और मां शबरी के टिकट शामिल है। वहीं इन टिकटों पर राम मंदिर, चौपाई, सरयू नदी, मंगल भवन अमंगल हारी,सूर्य और राम मंदिर के आसपास की मूर्तियों की आकृति बनाई गई है। वही 48 पन्नों की डाक पुस्तक में अमेरिका, सिंगापुर, न्यूजीलैंड, कनाडा, संयुक्त राष्ट्र और कंबोडिया सहित 20 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए डाक टिकटों को इस पुस्तक में शामिल किया गया है।
पीएम मोदी ने जनता से कही ये बात
पीएम मोदी ने जनता के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने डाक टिकट के जारी होने पर देश की जनता को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान द्वारा आयोजित एक और कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला। आज श्रीराम जन्मभूमि मंदिर नर 6 स्मारक डाक टिकट और विश्व भर में भगवान राम पर जारी टिकटों का एक एल्बम जारी किया है। उन्होंने कहा कि पोस्टल स्टैंप विचारों और इतिहासों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का एक माध्यम होता है। जब कोई व्यक्ति डाक टिकट जारी करता है और कोई व्यक्ति इसे भेजता है तो वह सिर्फ पत्र या सामान नहीं भेजता बल्कि वो सहज रूप से इतिहास के किसी अंश को भी किसी दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाता है।
ऐतिहासिक क्षण
यह सिर्फ कागज का टूकड़ा नहीं है। यह इतिहास की किताबों के रूपों और ऐतिहासिक क्षणों का छोटा रूप होते है। इन जारी डाक टिकटों से आज की युवा पीढ़ी को काफी कुछ जानने और सीखने को मिलेगा। इन टिकटों में राम भक्ति की भावना है। रामायण पूरे विश्व में आकर्षण का केंन्द्र रही है। डाक टिकट बड़ी बड़ी सोच का एक छोटा सा बैंक है। यह इतिहास और विचारों को संजोंते है और डाक विभाग को संतों का मार्गदर्शन मिला।
पंचमहाभूतों का संकलन
पुस्तक की विशेषताओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस पुस्तक में सेाने की पत्ती की मदद से डिजाइन सूर्य की किरणों और चौपाईयों से राजसी प्रतीक का अहसास दिलाता है। डिजाइन में मानव शरीर की रचना में करने वाले पांच भौतिक तत्व अग्नि,आकाश,जल,पृथ्वी और वायु का प्रतिबिंब मिलता है। इन्हें पंचभूत कहा जाता है।
यह भी पढ़े: Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए पाकिस्तान से आई यह खास चीज
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।