नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा के चौथे दिन अरणी मंथन से प्रकट की गई अग्नि

राजस्थान डिजिटल डेस्क। Ram Mandir : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir ) को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। आज प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रमों का आज चौथा दिन है। आज शुक्रवार को सुबह 9...
02:20 PM Jan 19, 2024 IST | Juhi Jha

राजस्थान डिजिटल डेस्क। Ram Mandir : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir ) को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। आज प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रमों का आज चौथा दिन है। आज शुक्रवार को सुबह 9 बजे अरणी मंथन से अग्नि प्रकट की गई। अरणी मंथन के पूर्व गणपति आदि देवताओं का पूजन,कुण्ड पूजन, द्वारपालों द्वारा सभी शाखाओं का वेदपारायण, देवप्रबोधन, केरसाधिवास, घृताधिवास, औषधाधिवास और पञ्चभूसंस्कार किया जाएगा।

क्या है अरणी मंथन:-

यह अग्नि बिना किसी माचिस और गैस लाइटर के जलाई जाती है। अरणी मंथन में अग्नि मंत्र का उच्चारण करते हुए अग्नि को प्रकट किया जाता है और विश्व के कल्याण के लिए उसी अग्नि में हवन किया जाता है। इसके अलावा आज अनुष्ठान में अरणी मंथन द्वारा प्रकट की गई की अग्नि से ग्रहस्थापन, प्रधानदेवतास्थापन,श्रीरामयन्त्र,योगिनीमण्डलस्थापन, असंख्यात रुद्रपीठस्थापन, राजाराम,बीठदेवता, आवरणदेवता, वरुणमण्डल, प्रासाद वास्तुश्शान्ति, क्षेत्रपाल मण्डल स्थापन, ग्रहहोम , अङ्गदेवता, बीठदेवता, महापूजा, स्थाप्यदेवहोम, प्रासाद वास्तुश्शान्ति,धान्याधिवास पूजन और आरती की जाएगी। वहीं कल यानी 20 जनवरी, शनिवार को मंदिर परिसर में फलाधिवास, शर्कराधिवार, पुष्पाधिवास का अनुष्ठान होगा जिसमें फल,पुष्प और शकर से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया जाएगा।

 

रामलला की आई पहली झलक:-

अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आई है। अभी रामलला की आखों पर पट्टी बांधी गई है। जो 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद खोली जाएगी। इसके बाद 23 जनवरी से लोग रामलला के साक्षात दर्शन कर पाएंगे। बता दें कि गुरूवार को रामलला की मूर्ति को विधि विधान के साथ राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया था। रामलला को स्थान पर विराजमान करने में करीबन 4 घंटे का समय लगा था। इस दौरान मंदिर में मूर्तिकार अरूण योगीराज और कई संत मौजूद थे।

 

आज सीएम योगी करेंगे अयोध्या का दौरा

राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारी और जायजा लेने के लिए सीएम योगी आज अयोध्या पहुंचेगे। आज सीएम योगी मंदिर परिसर में पुजारियों से मिलकर पूजन की जानकारी लेने के साथ ही मंदिर के उद्घाटन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।

इस मुहूर्त में होगा प्राण प्रतिष्ठा:-

जानकारी के लिए बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से होगी जो 01 बजे तक पूरी होने की उम्मीद की जा रही है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पुजारी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Big Deep:आज 300 फीट ऊंचे दीपक से रोशन होगी अयोध्या नगरी

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Fire released through Arani Manthanfourth dayknow about Arani ManthanOTT INDIA APPOtt India DharmbhaktiOTT India Hindi Newsott india ram mandirPran PratishthaPran Pratishtha fourth dayram mandir fourth dayRam Mandir Pran Pratishthawhat is Arani Manthanअरणी मंथनप्राण प्रतिष्ठाराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article