नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इन बॉलीवुड सितारों का आना हुआ तय

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ram Mandir: इन दिनों पूरा देश (Ram Mandir) ही राम नाम में रमा हुआ है। हर तरफ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी का माहौल देखा जा रहा है। सभी लोग 22 जनवरी को बेसब्री के...
05:15 PM Jan 19, 2024 IST | Juhi Jha

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ram Mandir: इन दिनों पूरा देश (Ram Mandir) ही राम नाम में रमा हुआ है। हर तरफ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी का माहौल देखा जा रहा है। सभी लोग 22 जनवरी को बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे है। वहीं 22 जनवरी के समारोह को खास बनाने के लिए कई कई दिग्गज नेता और बॉलीवुड स्टार्स को निमत्रंण भेजा गया था। अब इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए कई फिल्मी सितारे इस समारोह में शामिल होने वाले है।

इन सेलेब्स का पहुंचना हुआ तय:-

पिछले कुछ समय से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए कई बड़े सेलेब्स की चर्चा हो रही थी। वहीं अब इस समारोह में आने वाले सेलेब्स की की कंफर्म लिस्ट आ गई है। सेलेब्स की इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के स्टार्स के नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित,विक्की कौशल,कैटरीना कैफ,रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना और अनुपम खेर का नाम शामिल होने वाले है।

साउथ के सितारें भी समारोह में होंगे शामिल:-

वहीं साउथ इंडस्ट्री की बात करें तो प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में साउथ स्टार चिरंजीवी, रजनीकांत, अल्लू अर्जुन, प्रभाष शामिल होने वाले है। वहीं अभिनेता जूनियर एनटीआर को भी निमत्रंण भेजा गया था लेकिन अपने बिजी शेड्यूल की वजह से वह समारोह का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसके अलावा देश के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा और मुकेश अंबानी भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने जा रहे है।

 

7 हजार लोगों को भेजा गया निमत्रंण:-

खबरों की मानें तो प्राण प्रतिष्ठा में 4 हजार साधु व संतों सहित देश के लगभग 7 हजार मेहमानों को समारोह में शामिल होने के लिए निमत्रंण पत्र भेजे गए है। वहीं देश के जाने माने उद्योगपति, बॉलीवुड स्टार्स सहित 506 राज्य अतिथि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में शामिल होने वाले है। इसमें से बड़ी संख्या में सेलेब्स ने समारोह में आने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है जबकि अभी कुछ लोगों की तरफ से स्वीकृति आना बाकी है।

रामनगरी पहुंचे राम सीता और लक्ष्मण:-

टीवी के राम,सीता और लक्ष्म्ण अयोध्या नगरी पहुंच चुके है। हाल ही में तीनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मां सीता यानी दीपिका लाल साड़ी में नजर आ रही है तो वहीं राम और लक्ष्मण यानी अरूण गोविल और सुनील लहरी पीले कुर्ते में नजर आ रहे है।


जानकारी के लिए बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले तीनों अपने फैंस के लिए तोहफा लेकर आ रहे है। इसकी जानकरी देते हुए अरूण गोविल ने बताया है कि फैंस के लिए सोनू निगम द्वारा ’हमारे राम आए है’ गाना गाया है जिसे 22 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़े: Ram Mandir: मंदिर के गर्भगृह से रामलला की पहली तस्वीर आई सामने

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनलइंटरनेशनलइलेक्शनबिजनेसस्पोर्ट्सएंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों परहमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Alia BhattAmitabh bachchanayodhya ka ram mandirAyodhya Ram MandirAyodhya Ram Mandir ceremonyBollywoodbollywood celebrityCelebritymadhuri dixitRam Mandirram mandir inaugurationRanbir Kapoorsouth star rajanikantअमिताभ बच्चनअल्लू अर्जुनकैटरीना कैफप्रभाषप्राण प्रतिष्ठा समारोहबॉलीवुडबॉलीवुड सेलिब्रिटीमाधुरी दीक्षितराम मंदिरराम मंदिर उद्घाटनविक्की कौशलसाउथ स्टार रजनीकांतसेलिब्रिटी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article