नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

UAE में आज मंदिर का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें मंदिर के बारे में...

UAE Temple: अबूधाबी के पहले हिंदू मंदिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उद्घाटन करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर यूएई दौरे पर पहुंचे हैं। इस मंदिर का निर्माण राजस्थान के संगमरमर गुलाबी बलुआ पत्थरों से किया...
09:47 AM Feb 14, 2024 IST | Prashant Dixit
UAE Temple

UAE Temple: अबूधाबी के पहले हिंदू मंदिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उद्घाटन करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर यूएई दौरे पर पहुंचे हैं। इस मंदिर का निर्माण राजस्थान के संगमरमर गुलाबी बलुआ पत्थरों से किया गया है। मंदिर प्रबंधन बीएपीएस के अनुसार मंदिर के दोनों किनारों पर गंगा व यमुना नदी का पवित्र जल बहेगा। जो बड़े-बड़े कंटेनरों में भारत से अबूधाबी पहुंचाया गया था।

जानें अबूधाबी के मंदिर की खूबी

मंदिर का निर्माण कराने वाली बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रमुख स्वामी ब्रह्मविहरिदास ने बताया कि मंदिर के हर कोने में भारत की झलक दिखाई देगी। यह मंदिर अपनी भव्यता के कारण दुनिया के लोगों को आकर्षित कर रहा है। यह मंदिर 27 एकड़ में बना 108 फुट ऊंचा वास्तुशिल्प का चमत्कार रूप है। इसमें 40,000 फीट संगमरमर, 1,80,000 फीट बलुआ पत्थर, 18,00,000 ईंटों का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़े: बीएपीएस द्वारा निर्मित अबू धाबी का अद्वितीय हिंदू मंदिर, एक नए युग की शुरुआत…

अल वाकबा में बनाया गया मंदिर

यूएई की राजधानी अबूधाबी में अल वाकबा नाम की जगह पर मंदिर बनाया गया है। यह मंदिर 20,000 वर्ग मीटर के कुल क्षेत्र में फैला हुआ है। हाइवे से सटी अल वाकबा नामक जगह अबूधाबी से 30 मिनट की दूरी पर है। यूएई का पहला हिंदू मंदिर भले ही 2023 में बनकर तैयार हुआ है। लेकिन इसकी कल्पना करीब ढाई दशक पहले 1997 में बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था के तत्कालीन प्रमुख स्वामी महाराज ने की थी।

पीएम मोदी ने जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्विपक्षीय बैठक और अहलान मोदी कार्यक्रम में यूएई में बीएपीएस मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद का आभार जताया है। पीएम मोदी कहा सात महीने में जायद के साथ मेरी पांचवीं मुलाकात है। मैं जब भी यहां आया, तो ऐसा महसूस हुआ, जैसे परिवार के साथ हूं। मैंने सामान्य रूप से राष्ट्रपति से मंदिर के लिए आग्रह किया था। आपने बिना देर किए कहा, जहां तक लकीर खींच देंगे, वह जगह मंदिर के लिए मिल जाएगी।

यह भी पढ़े: किसान आंदोलन से सब्जियों की कीमतों में हो सकती बढ़ोत्तरी! आम जनता पर पड़ेगी महंगाई की मार

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
pm modi in abu dhabiPM Modi In UAEPM Modi temple inaugurate in UAEPM Narendra ModiTemple in UAETemple inaugurated in UAEUAE Templeअबू धाबी में पीएम मोदीपीएम नरेंद्र मोदीयूएई मंदिरयूएई में पीएम मोदीयूएई में पीएम मोदी ने किया मंदिर का उद्घाटनयूएई में मंदिरयूएई में मंदिर का उद्घाटन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article