नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Mandir Pran Pratistha: खोरज गांव में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, आज से तीन दिवसीय अनुष्ठान मन्दिर पर शुरू

Mandir Pran Pratistha: गांधीनगर। खोराज गांव के लोगों में अनोखा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस गांव में अंबिका मां, बहुचर मां और उमिया माता के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। जैस्मीन भाई पटेल और...
05:26 PM Apr 19, 2024 IST | Prashant Dixit

Mandir Pran Pratistha: गांधीनगर। खोराज गांव के लोगों में अनोखा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस गांव में अंबिका मां, बहुचर मां और उमिया माता के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। जैस्मीन भाई पटेल और मुकेश भाई पटेल और खोराज गांव के ग्रामीणों और नेताओं द्वारा व्यवस्था की गई है।

खोराज में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन

इस तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्वस में साधु-संत, राज नेता समेत आदि लोग पहुंच रहे है। इस दौरान खोराज गांव में 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक विशेष और सुंदर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें खोराज में मां अंबे, मां उमिया के मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके लिए गांव में योजना बनाई गई है।

यह भी पढ़े: हनुमान जयंती के दिन लखनऊ के इस प्रसिद्ध मंदिर का ज़रूर करें दर्शन, होती है हर मनोकामना पूरी

बलिदान देने की भी कहानियां

माँ बहुचर और माँ चामुंडा का मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर भव्य सजाया गया है। मंदिर की महिमा धर्म में निहित है। मंदिरों के निर्माण के लिए हिंदुओं द्वारा जीवन का बलिदान देने की कहानियां भी हैं। खोराड़ गांव में भक्ति और शक्ति का अलौकिक मिलन होने जा रहा है। इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। खोराज गांव के लोगों में भी प्राण पिष्ठा को लेकर काफी उत्साह है।

मंदिर भक्तों के जयकारों से गूंजा

यहां स्थित बापा बलिया का मंदिर परिसर भक्ति के जयकारों से गूंज रहा है। खोरज गांव में भव्य शोभा यात्रा में शक्ति का वैभव भी देखने को मिलेगा। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ शतचंडी महायज्ञ का भी आयोजन किया जाता है। गांधीनगर के खोराज गांव में भव्य प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है। यह आयोजन तीन दिनों तक चलेंगा।

यह भी पढ़े: कामदा एकादशी कल, भगवान विष्णु की पूजा से पूरी होंगी मनोकामनाएं

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव (Mandir Pran Pratistha) दिनांक 19 से 21 अप्रैल तक चलने वाला है। भारत के लोग धर्म प्रेमी और त्योहार प्रेमी लोग हैं। तब भक्ति और शक्ति का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। इसमें कई तरह के भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कई संतों, प्रतिष्ठित लोगों और भक्तों की मौजूदगी में आयोजित किया जा रहा है।

Tags :
Khoraj Mandir Pran PratisthaMandir in KhorajMandir Pran PratisthaPran Pratisthaखोराज मंदिर प्राण प्रतिष्ठाखोराज में मंदिरप्राण प्रतिष्ठामंदिर प्राण प्रतिष्ठा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article