नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Mahakumbh Stampede : महाकुंभ अमृत स्नान को लेकर बड़ी खबर, जल्द शुरू होगा स्नान :रवींद्र पुरी

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, उन्होंने कहा- सुबह 10 बजे के बाद अखाड़े अमृत स्नान कर सकेंगे
08:31 AM Jan 29, 2025 IST | Jyoti Patel
Mahakumbh Stampede

Mahakumbh Stampede : प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद अखाड़ों ने मौनी अमावस्या के लिए अपने पारंपरिक 'अमृत स्नान' को रद्द कर दिया था। लेकिन फिलहाल इस मामले में एक बाद अपडेट सामने आया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, उन्होंने कहा- सुबह 10 बजे के बाद अखाड़े अमृत स्नान कर सकेंगे। लेकिन इस दौरान कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा, उन्होंने बताया अखाड़े रात 10 बजे के बाद भी कर सकेंगे अमृत स्नान।

प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुखद भगदड़ के बाद अखाड़ों ने आज यानी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के लिए अपने पारंपरिक 'अमृत स्नान' को रद्द कर दिया गया था। कुंभ मेले की परंपरा के अनुसार, तीन संप्रदायों - संन्यासी, बैरागी और उदासीन - के अखाड़े एक निर्धारित क्रम में पवित्र डुबकी लगाते हैं, जिसके साथ एक भव्य और प्रभावशाली जुलूस निकलता है जो संगम घाट तक जाता है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, "जो घटना हुई उससे हम दुखी हैं। हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे, उन्होंने कहा यह फैसला हमने जनहित में किया है, कि अखाड़े आज स्नान में हिस्सा नहीं लेंगे। लेकिन बातचीत के बाद उन्होंने वापस स्नान शुरू करने की खबर दी, उन्होंने कहा इस दौरान कोई जुलुस नहीं निकला जाएगा।

श्रदालु से की अपील

उन्होंने लोगों से अपील की कि "वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं ,साथ ही, यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट जाना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए... इसमें प्रशासन की कोई गलती नहीं है, करोड़ों लोगों को संभालना आसान नहीं है, हमें अधिकारियों का सहयोग करना चाहिए.

मौनी अमावस्या के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन स्नान को काफी पवित्र माना जाता है। इसके चलते महाकुंभ में इस मौके पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। कई स्थानों पर बेकाबू भीड़ ने कई स्थानों की बैरिकेडिंग भी तोड़ी। सुबह के स्नान के के लिए देर रात से ही भीड़ काफी अधिक हो गई थी। रात में स्नान शुरू होने के बाद संगम में भीड़ अधिक बढ़ गई। संगम तट और उसके आसपास लाखों श्रद्धालु जमा हो गए।

रात में मची भगदड़

महाकुंभ में आये दिन लाहों भक्त संगम में डूबकी लगा रहे हैं। लेकिन मौनी अमावस्या के स्नान को लेकर भीड़ काफी बढ़ गई, जिसके कारण भगदड़ मच गई। बता दें, इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए। अभी तक इस भगदड़ में 20 से 25 लोगों के घायल होने की सूचना है। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। लेकिन इसके चलते अमृत स्नान स्थगित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में संगम तट के पास भगदड़ मची, 15 श्रद्धालुओं की मौत

Tags :
Akharas call off Mauni Amavasya 'Amrit Snan'amrit snan starbreaking newsMaha Kumbh Melamaha kumbh stampedePrayagrajuttar pradeshमहाकुंभ भगदड़महाकुंभ मेला भगदड़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article