• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

MahaKumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ के बाद सरकार पर भड़के महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी, हमने पहले ही कहा था...

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भगदड़ मचने के कारण एक बाद हादसा हुआ है, जिसमे करीब 17 लोगों की जान चली गई
featured-img
MahaKumbh Stampede

MahaKumbh Stampede : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भगदड़ मचने के कारण एक बाद हादसा हुआ है, जिसमे करीब 17 लोगों की जान चली गई। 29 जनवरी को मौनी अमवास्या के अमृत स्नान में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह के स्नान के के लिए देर रात से ही भीड़ जमा हो गई थी।

जिसके कारण यह हादसा हो गया। इस हादसे से साधु संत बेहद निराश और दुखी है। महाकुंभ (MahaKumbh Stampede)में हुई इस भगदड़ को लेकर निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी इस घटना से बेहद आहत हैं। ऐसे में उन्होंने सरकार पर निशाना सढ़ते हुए कहा कि कुंभ को सेना के हवाले कर देना चाहिये था। अगर यहां सेना होती तो आज ये नहीं होता, उन्होंने इस हादसे को प्रशासानिक व्यवस्था की लापरवाही बताया है।

देश में सेवाभावी लोगो की नहीं हैं कमी

महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी जी (premanand puri ji) महाराज ने कहा कि "हमारे देश में सेवाभावी लोगों की कमी नहीं है। अगर इस मेले की जिम्मेदारी सेना को दी जाती, तो आज इतना बड़ा हादसा नहीं होता। उन्होंने रोते हुए कहा कि हमें इस घटना का बहुत दुख है, महाराज ने बताया अखाड़े प्रशासन व्यवस्था के अनुसार चलते हैं। हम लोग संवैधानिक व्यवस्था में विश्वास करते हैं और यह प्रशासन की जिम्मेदारी है, किइस मेले को भली भांति इसे संपन्न कराये."

सेना को दी जाए महाकुंभ की व्यवस्था  (MahaKumbh Stampede)

स्वामी प्रेमानंद पुरी ने इस दौरान पूरे देशवासियों आस्वाशन देते हुए उन्होंने कहा कि "मैं पूरे देशवासियों को ये कहना चाहता हूं कि आप ये मत समझिए कि आगे जो स्नान हैं वो ठीक से नहीं होंगे। स्नान सब ठीक से होंगे, माननीय प्रधानमंत्री का संदेश आ गया है कि सेना के हवाले कुंभ को किया जा रहा है।

श्रदालु से की अपील

अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पूरी ने लोगों से अपील की कि "वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं ,साथ ही, यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट जाना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए... इसमें प्रशासन की कोई गलती नहीं है, करोड़ों लोगों को संभालना आसान नहीं है, हमें अधिकारियों का सहयोग करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: 

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ पर PM मोदी की नजर, CM योगी से फोन पर की तीसरी बार बात

Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या स्नान के दौरान मची भगदड़, 17 श्रद्धालुओं की मौत की खबर

Mahakumbh Stampede : महाकुंभ अमृत स्नान को लेकर बड़ी खबर, जल्द शुरू होगा स्नान :रवींद्र पुरी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज