नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Magh Month 2024 : इस दिन से शुरू हो रहा है माघ का महीना, भूलकर भी ना करें ये गलतियां

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Magh Month 2024 : हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल माघ (Magh Month 2024) का महीना 26 जनवरी से आरंभ होने जा रहा है और इस माह का समापन 24 फरवरी को होगा। माघ माह भक्ति का...
08:44 PM Jan 24, 2024 IST | Juhi Jha

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Magh Month 2024 : हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल माघ (Magh Month 2024) का महीना 26 जनवरी से आरंभ होने जा रहा है और इस माह का समापन 24 फरवरी को होगा। माघ माह भक्ति का महीना माना जाता है और इस माह में विशेष रूप से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि इस माह में जो व्यक्ति भक्ति भाव के साथ पवित्र नदी में स्नान करता है और विष्णु के साथ सूर्य देव की पूजा करता है उस व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। इस माह में कुछ कार्य करने की मनाही होती है तो आइए जानते है क्या है इस माह का महत्व और कौनसे कार्य नहीं करने चाहिए।

 

माघ माह का महत्व :-

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि माघ महीने (Magh Month 2024) में गौतम ऋषि ने इंद्रदेव को श्राप दिया था। श्राप के बाद माघ माह में गंगा स्नान करने पर इंद्रदेव को उस श्राप से मुक्ति मिली थी। इस कथा के पीछे यही कारण है कि इस माघ माह में विशेष पूर्णिमा और अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करना काफी शुभ और लाभकारी माना जाता है। इस माह में मां गंगा, सूर्य देव , मां लक्ष्मी और विष्णु भगवान की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है। कहा जाता है कि जो व्यक्ति इस माह में दान पुण्य करता है और किसी पवित्र नदी में स्नान करता है तो वह दस हजार अश्वमेघ यज्ञ के बराबर माना जाता हैं।

 

माघ माह में ना करें ये गलतियां :- 

1.इस माह में पूजा पाठ का विशेष महत्व बताया गया है। इस माह के दौरान कुछ कार्य करने की मनाही होती है जिस करने से भगवान विष्णु आपसे रूष्ट हो सकते है।

2. इस माह में अगर कोई आपके द्वार पर गरीब या फिर जरूरतमंद व्यक्ति आए तो उसे खाली हाथ ना जाने दे। दान देने के लिए यह महीना काफी शुभ और लाभकारी माना जाता है। दान से देने से आपके घर परिवार में सुख समृद्धि बनी रहेगी।

3. इस बात का खास ध्यान रखें कि माघ माह (Magh Month 2024)  के दौरान किसी भी प्रकार नशा और तामसिक भोजन ना करे। तामसिक भोजन से हमारा तात्पर्य मांस- मंदिरा, अंडा शामिल है।

4. इस दौरान किसी भी व्यक्ति से लोगों से घृणा, झूठ बोलना, अभद्र भाषा और गलत व्यवहार ना करे। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा भगवान का स्मरण और पूजा पाठ करे।

5. माघ माह में गुड़ और तिल खाना भी काफी शुभ माना जाता है। माघ माह में रोजाना तिल का सेवन करे और जल में मिलाकर स्नान करे। ऐसा करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

6. इस माह (Magh Month 2024)  में तुलसी पौधे की भी रोजाना पूजा करनी चाहिए। शाम के समय तुलसी के समक्ष घी का दीपक जलाए। ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा आप पर बनी रहेगी और जीवन से जुड़ी सभी प्रकार की परेशानियां दूर हो जाएगी।

7. कहा जाता है कि यदि आप इस माह में केवल एक ही समय भोजन करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी ध्यान केंद्रित करने की क्षमता सुधार होगा और स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

8. इस माह में मूली का सेवन करना वर्जित है।

9. अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है तो इस माह में काले तिल का दान करे और अगर राहु दोष है तो गरीब या फिर जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े या कंबल का दान करें।

यह भी पढ़ें: Paush Purnima 2024 : पूर्णिमा के दिन गुरु पुष्य योग में करें ये खास उपाय, भगवान राम की होगी कृपा

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
26 january magh month startdo these remedies in the month of Maghdon't do these mistake in magh monthMagh Month 2024magh month startWhat is Magh monthwhen does Magh month startWorship of Lord Vishnu in the month of Maghकब से शुरू हो रहा है माघ महीनाक्या है माघ महीनामाघ माह में करे ये उपायमाघ माह में क्या करना चाहिएमाघ माह में ना करे ये गलतीमाघ माह में विष्णु भगवान की पूजामाघ माह में स्नान का महत्वसूर्यदेव की पूजा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article