Maa Janki Mandir: यहां मिलता है अखंड सौभाग्य देने वाला सिंदुर, हुआ था श्रीराम का विवाह
राजस्थान (डिजिटल डेस्क) । Maa Janki Mandir: 22 जनवरी 2024 का दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों ( Maa Janki Mandir) में दर्ज होने वाला है। इस दिन अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। हर कोई श्रीराम और माता सीता की प्रेम भक्ति में डूबा हुआ है। हर व्यक्ति भगवानराम और सीता के बारे में जानना चाहता है। इसी बीच माता सीता का एक मंदिर लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन गया है। यह मंदिर विवाहित महिलाओं के लिए काफी खास माना जाता है। इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां महिलाओं को अखंड सौभाग्य देने वाला सिंदुर मिलता है और इस स्थान की सबसे खास बात यह है कि इस जगह पर श्रीराम और माता सीता की विवाह हुआ था। तो आइए जानते है इस मंदिर के बारे मेंः-
नेपाल में स्थित है सीता माता का मंदिर
बता दें कि यह मंदिर नेपाल के जनकपूरधाम में स्थित है। जनकपुरधाम नेपाल की राजधानी काठमांडू से तकरीबन 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जनकपुर को माता सीता का मायका कहा जाता है और यही पर माता सीता का मंदिर बना हुआ है जो पूरी दुनिया में जानकी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर 4860 वर्गफीट में फैला हुआ है। इस मंदिर का नाम माता सीता के पिता राजा जनक के नाम पर रखा गया है। कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण रानी वृषभानू ने करवाया था। इस मंदिर के निर्माण में करीबन 9 लाख रूपए खर्च किए गए थे जिस वजह से इसे नौलखा मंदिर के नाम से भी जाना है।
सौभाग्य देने वाले सिंदुर से जुड़ी मान्यता
माता जानकी के मंदिर में रोजाना भारी संख्या में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। ऐसा माना जाता है कि जानकी मंदिर के पास वो जगह है जहां पर भगवान श्रीराम और माता सीता का स्वयंवर हुआ था। यहां पर एक विवाह मंडप बना हुआ है जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आते है। मान्यता है कि इस विवाह मंडप का जो भी विवाहित महिलाएं दर्शन करती है उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है अर्थात उनके पति की उम्र लंबी होती है। साथ ही इस विवाह मंडप का सिंदूर महिलाएं अपनी मांग में भी लगाती है।
प्राण प्रतिष्ठा से पहले मां जानकी की पूजा
कल यानी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है। इससे एक दिन पहले यानी आज श्रीराम के ससुराल यानी जनकपुरी धाम में जानकी मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना की।
यह भी पढ़े: Ramotsav: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पहुंचे ये मेहमान
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।