नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Khatu Shyam Temple: खाटू श्याम की सीढ़ियों पर नजर आए नन्हें पदचिह्न, चिन्ह देखने के लिए उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Khatu Shyam Temple: भारत में कई धार्मिक स्थल और मंदिर (Khatu Shyam Temple) अक्सर अपने अद्भूत चमत्कारों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हे। इस घटनाओं को सुनने के बाद लोगों की भक्ति और आस्था भगवान के...
02:50 PM Feb 12, 2024 IST | Juhi Jha

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Khatu Shyam Temple: भारत में कई धार्मिक स्थल और मंदिर (Khatu Shyam Temple) अक्सर अपने अद्भूत चमत्कारों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हे। इस घटनाओं को सुनने के बाद लोगों की भक्ति और आस्था भगवान के प्रति और ज्यादा बढ़ जाती है। हाल ही में ऐसी ही एक चमत्कारी घटना हरदोई में स्थित बाबा श्री खाटू श्याम मंदिर में देखने को​ मिली। वहीं इस घटना के बाद भक्तों की भारी भीड़ सिर्फ इस चमत्कार को देखने के लिए जुट गई। दरअसल बाबा श्री खाटू श्याम मंदिर में शाम की आरती के दौरान परिसर के अंदर ही बनी हुई सीढ़ियों पर छोटे-छोटे पदचिह्न देखे गए है। इन पदचिह्नों को माता राणी सती के आगमन का चमत्कार माना जा रहा है। वहीं इन पदचिह्नों का फोटो और वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। जिसके बाद मंदिर में भक्तों की भीड़ बढ़ गई है।

पुजारी पंडित रविशंकर मिश्र ने कही ये बात

 

हरदोई के श्री खाटू श्याम मंदिर में खाटू श्याम बाबा (Khatu Shyam Temple) के साथ श्री सालासर बाला जी और माता राणी सती दादी  की मूर्ति भी स्थापित है। इस मंदिर के पुजारी पंडित रविशंकर मिश्र ने कहा कि शनिवार यानी 10 फरवरी से गुप्त नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में शनिवार की शाम को ही संध्या आरती के समय मंदिर के अंदर बनी हुई सीढ़ियों पर लोगों द्वारा नन्हें पदचिह्न देखे गए। इन नन्हें पदचिह्न को देख मंदिर के पुजारी का कहना है कि यह नन्हें पदचिह्न माता राणी सती दादी के बालरूप का है जो बाल रूप में मंदिर में आई है।

नन्हें पदचिह्न देखने उमड़ी भारी भीड़

 

 

कुछ ही समय में वहां मौजूद लोगों द्वारा इन पदचिह्नों की ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद उन पद के चिन्हों को देखने के लिए मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में लोगों में भीड़ उमड़ पड़ी। माता राणी सती के इन पदचिह्नों चारों तरफ से फूलों से सजाया गया है। वहीं इसे लेकर हर व्यक्ति अपनी एक अलग राय दे रहा है। ऐसे में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये पदचिन्ह किसके है और मंदिर परिसर के इन सीढ़ियों पर ये निशान कैसे बने। वहीं मंदिर के पुजारी और लोगों द्वारा इस घटना को किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Basant Panchami 2024 Upay: बसंत पंचमी के ​दिन जरूर करें ये उपाय, परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Khatu dhamKhatu Shyam TempleKhatu Shyam Temple hardoiKhatu Shyam Temple in uttar pardeshkhatu shyam temple miraclepeople are believing to be a miraclesmall footprintssmall footprints seen on tha stairs of khatu shyam templeमाता राणी सती दादी पदचिह्नश्री सालासर बाला जी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article