नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Dhirendra Shastri In Jodhpur Rajasthan : जोधपुर में बोले धीरेंद्र शास्त्री...कृष्ण लला हम आएंगे...माखन मिश्री खाएंगे...जोधपुर में भी होगी जय-जय

Dhirendra Shastri In Jodhpur Rajasthan : जोधपुर। लोकसभा चुनाव के सियासी संग्राम के बीच बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री राजस्थान की सूर्य नगरी जोधपुर पहुंचे। उन्होंने यहां इशारों- इशारों में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और जोधपुर की चुनावी पर्ची को लेकर प्रतिक्रिया...
05:53 PM Apr 08, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Dhirendra Shastri In Jodhpur Rajasthan : जोधपुर। लोकसभा चुनाव के सियासी संग्राम के बीच बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री राजस्थान की सूर्य नगरी जोधपुर पहुंचे। उन्होंने यहां इशारों- इशारों में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और जोधपुर की चुनावी पर्ची को लेकर प्रतिक्रिया दी। इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने रामनवमी महोत्सव समिति की ओर से आयोजित रामोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया।

धर्म से राजनीति, राजनीति से धर्म नहीं

जोधपुर पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं चलता। हम सनातन धर्म के लिए जियेंगे और सनातन के लिए ही मरेंगे। सनातन का मतलब विश्व के कल्याण की कामना की संस्कृति से जुड़ना है।

जोधपुर में भी होगी जय- जय

जोधपुर की पर्ची के सवाल पर उन्होने कहा कि भारत हमारा और आगे जा रहा, जोधपुर में भी जय जय होने वाली है। हिंदू नववर्ष हमारी सनातन संस्कृति है, इस संस्कृति के लिए यहां एक दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने आया हूं। हमारा यही उद्देश्य है भारत हमारा विश्व गुरु हो।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Barmer Jaisalmer Seat : निर्दलीय विधायक बनने के बाद लोकसभा के मैदान में 26 साल के रविंद्र भाटी…गुजरात में प्रवासियों से मांगे वोट

कृष्णलला हम आएंगे...माखन मिश्री खाएंगे

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कांग्रेस नेताओं के बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर कहा कि जो लोग आ रहे हैं, वो निश्चित रूप से विश्व का कल्याण चाह रहे हैं। वहीं राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द कृष्ण लला हम आएंगे...माखन मिश्री खाएंगे। जल्द ठाकुर जी भी विराजमान होने वाले हैं। इससे पहले जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर राममनवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष संदीप, राम गोयल सहित अन्य लोगों ने धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : Weather Update: अप्रैल में ही भीषण गर्मी की शुरूआत, IMD ने हीटवेव को लेकर जारी किया अलर्ट

Tags :
bageshwar dhamChaitra AmavasyaDhirendra ShastriDhirendra Shastri In JodhpurRajasthan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article