नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कल से चारधाम यात्रा शुरू, जानिए कैसे पहुंचे और कहां रूके, पढ़ें पूरी जानकारी

उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा कल यानी 30 अप्रैल 2024 से आरंभ हो रही है, जो 6 नवंबर तक चलेगी। अगर आप भी इस बार यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं, तो ये...
01:20 PM Apr 29, 2025 IST | Sunil Sharma

उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा कल यानी 30 अप्रैल 2024 से आरंभ हो रही है, जो 6 नवंबर तक चलेगी। अगर आप भी इस बार यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है।

अक्षय तृतीया से शुरू होगी चारधाम यात्रा

चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर होगी। इस दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 10:30 बजे खुलेंगे। इसके बाद 2 मई को केदारनाथ धाम, 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। अब तक 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, जिनमें से अकेले 7.48 लाख केदारनाथ धाम के लिए पंजीकृत हैं।

कैसे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?

चारधाम यात्रा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी है, जो registrationandtouristcare.uk.gov.in पर किया जा सकता है। अगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे, तो हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में 50 से ज्यादा ऑफलाइन सेंटर उपलब्ध हैं। पहले एक महीने तक VIP दर्शन की अनुमति नहीं दी गई है।

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज:

कैसे पहुंचें चारधाम?

अगर आप निजी वाहन से नहीं जा रहे तो हरिद्वार या ऋषिकेश से यात्रा शुरू करना सबसे उपयुक्त रहेगा। यहां से सरकारी/निजी बसें और टैक्सियाँ आसानी से मिल जाती हैं। यात्रा की शुरुआत आमतौर पर यमुनोत्री से होती है।

चार धाम यात्रा में कितना खर्चा होगा

टूर एंड ट्रेवल्स एक्सपर्ट्स के अनुसार इस यात्रा में लगभग बीस हजार से 3 लाख रुपए तक का खर्चा आता है। इसमें आना-जाना, रहना-खाना-पीना तथा अन्य खर्चें शामिल हैं। आप बस, टैक्सी या हेलीकॉप्टर आदि, किस माध्यम से यात्रा कर रहे हैं, किस लेवल के होटल में ठहरेंगे, इन सभी से आप चारधाम यात्रा का कुल बजट जान सकेंगे।

चारधाम यात्रा में इन जगहों पर रुक सकते हैं

हर धाम और उनके मार्गों में धर्मशालाएं, होम स्टे और होटल उपलब्ध हैं। मौसम ठंडा होता है, इसलिए शाम होते ही ठहरने की जगह खोज लेना बेहतर होता है।

कितना आएगा कुल खर्च?

आना-जाना, रहना-खाना आदि सभी कुछ मिलाकर अनुमानित खर्च (प्रति व्यक्ति) यमुनोत्री के लिए ₹6,000 – ₹7,000 तक, गंगोत्री के लिए ₹6,000 – ₹7,000 तक, केदारनाथ के लिए ₹12,000 – ₹15,000 तथा बद्रीनाथ धाम के लिए ₹10,000 – ₹12,000 तक बैठेगा। यदि आप हेलीकॉप्टर से यात्रा करते हैं, तो पूरा खर्च लगभग ₹2.5 लाख तक पहुंच सकता है।

चारधाम यात्रा के लिए जरूरी टिप्स

यह तीर्थ यात्रा पूरी तरह से पर्वतीय स्थलों की यात्रा है जो बेहद दुर्गम और कठिन मानी जाती है। वर्तमान में आवागमन के सुगम साधन उपलब्ध होने से चारधाम यात्रा काफी सुगम हो चुकी है फिर भी कुछ बातों की जानकारी रखना आपके लिए बेहतर रहेगा जैसेकि

यह भी पढ़ें:

Chardham Yatra: 30 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम की यात्रा, 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु करा चुके रजिस्ट्रेशन

Ayodhya: तोड़ेंगे परंपरा, 300 सालों में पहली बार हनुमान गढ़ी के महंत करेंगे राम लला के दर्शन

Famous Ram Temples in India: अयोध्या ही नहीं इन जगहों के राम मंदिर भी हैं दर्शनीय, एक बार जरूर जाएँ

 

Tags :
Char Dham of IndiaChardham expenseChardham helicopter bookingChardham journeyChardham nameChardham Yatrachardham yatra newsharidwarchardham yatra packageChardham Yatra placesChardham Yatra priceChardham Yatra registrationchardham yatra registration 2025Chardham Yatra-2025Kedarnath Temple Char Dham YatraKedarnath yatraUttarakhand chardhamUttarakhand Chardham Yatra 2025 Kedarnath DhamYamunotri Dham Yatra 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article