नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Chaitra Navratri 2025: अगर आप नहीं रख पा रहें हैं नवरात्रि, तो जरूर करें ये उपाय जरूर मिलेगा मातारानी का आशीर्वाद

चैत्र नवरात्रि माँ दुर्गा की पूजा का एक पवित्र नौ-दिवसीय त्योहार है। इस दौरान भक्त उपवास रखते हैं।
06:00 AM Mar 31, 2025 IST | Jyoti Patel
Chaitra Navratri 2025

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि माँ दुर्गा की पूजा का एक पवित्र नौ-दिवसीय त्योहार है। इस दौरान भक्त उपवास रखते हैं और माँ का आशीर्वाद पाने के लिए प्रार्थना करते हैं। हालाँकि, कुछ लोग कुछ कारणों के चलते उपवास नहीं कर पातें हैं। यदि आप उपवास नहीं कर सकते हैं, तो भी आप अपने घर पर कलश स्थापना, पूजा और अनुष्ठान करके माँ दुर्गा की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। माँ अपने भक्तों के समर्पण और श्रद्धा को देखकर उन्हें आशीर्वाद देती हैं। इसके लिए आपको कुछ नियमो का पालन करना चाहिए। आइये जानतें हैं क्या है ये नियम...

इस तरह करें पूजा

नवरात्रि में व्रत रखने में असमर्थ होने पर भी, आप माँ दुर्गा की विधिपूर्वक पूजा कर सकते हैं। व्रत रखना अनिवार्य नहीं है; माँ के प्रति समर्पण और श्रद्धा से की गई पूजा भी फलदायी होती है। यहाँ कुछ सरल और प्रभावी तरीके दिए गए हैं जिनसे आप घर पर माँ दुर्गा की पूजा कर सकते हैं।

कलश स्थापना

नवरात्रि के पहले दिन, अपने घर के एक साफ स्थान पर कलश स्थापित करें। कलश में जल, सुपारी, दूर्वा घास और फूल रखें। कलश स्थापित करते समय माँ दुर्गा का ध्यान करें।

जलाएं अखंड ज्योत

अगर आप व्रत नहीं कटर पा रहें हैं, तो ऐसे में आप अपने घर में घर में अखंड ज्योत जला सकतें हैं। इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है।

पूजन विधि

हर सुबह और शाम, माँ दुर्गा के चित्र या मूर्ति के सामने दीपक जलाकर पूजा करें। ताज़े फूल, फल और प्रसाद अर्पित करें। इस समय, "ॐ दुं दुर्गायै नमः" या "जय माता दी" का जाप करें।

चालीसा पाठ करें

यदि व्रत नहीं रख सकते तो मां दुर्गा का ध्यान करें और दुर्गा चालीसा और सप्तशती का पाठ करें। ऐसा करने से आपको पॉजिटिविटी मिलेगी।

जागरण करें

अगर आपके लिए व्रत रख पाना संभव नहीं है, तो ऐसे में आप नौ दिनों तक रात में मां दुर्गा के भजन सुनें या परिवार के साथ मिलकर जागरण कर सकतें हैं। ऐसा करें से माता रानी आप पर और आपके परिवार पर कृपा बरसाएंगी।

ये भी पढ़ें:

 

Tags :
Chaitra NavratriChaitra Navratri 2025chaitra navratri 2025 upaychaitra navratri fasting benefitschaitra navratri vratFestivals Hindi NewsFestivals News in Hindinavratri me kya karna chahiyenot fasting navratriSpirituality News in Hindiचैत्र नवरात्रि 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article