नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Badrinath Dham: इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के पट, यह पवित्र जगह है विष्णु जी का निवास स्थल

श्री बद्रीनाथ धाम मंदिर के खुलने की तिथि की घोषणा हर साल बसंत पंचमी के शुभ दिन की जाती है।
11:06 AM Apr 17, 2025 IST | Preeti Mishra

Badrinath Dham: उत्तराखंड में स्थित बद्रीनाथ धाम भारत के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है और चार धाम यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भगवान विष्णु को समर्पित यह मंदिर अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है और हिमालय पर्वत (Badrinath Dham) से घिरा हुआ है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान विष्णु ने यहां ध्यान किया था जबकि देवी लक्ष्मी ने बद्री वृक्ष के रूप में उनकी रक्षा की थी।

खराब मौसम के कारण मंदिर (Badrinath Dham) साल में केवल छह महीने ही खुलता है। माना जाता है कि बद्रीनाथ के दर्शन करने से पाप धुल जाते हैं और मोक्ष मिलता है। आध्यात्मिक वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता इसे एक दिव्य अनुभव बनाती है।

कब होती है बद्रीनाथ मंदिर के पट खुलने की घोषणा

श्री बद्रीनाथ धाम मंदिर के खुलने की तिथि की घोषणा हर साल बसंत पंचमी के शुभ दिन की जाती है। तिथि की घोषणा टिहरी गढ़वाल जिले के नरेंद्र नगर में टिहरी नरेश के शाही दरबार से की जाती है। भगवान विष्णु के इस मंदिर में घोषणा के दिन और मंदिर की तीर्थयात्रा के मौसम के आरंभ होने के दिन कई अनुष्ठान किए जाते हैं।

घोषणा के बाद गाडू घड़ा अनुष्ठान होता है, जो तिल के तेल से बना पवित्र अनुष्ठान है, जिसे विशेष रूप से भक्त तिलों से निकालते हैं। फिर तेल को "तेल कलश यात्रा" नामक एक पवित्र यात्रा के माध्यम से ऋषिकेश के माध्यम से बद्रीनाथ मंदिर भेजा जाता है। उद्घाटन समारोह के दिन, बद्रीनारायण के रूप में भगवान विष्णु की सीट को नरसिंह मंदिर से बद्रीनाथ में स्थानांतरित किया जाता है।

इस वर्ष कब खुलेंगे बद्रीनाथ मंदिर के पट

बद्रीनाथ मंदिर नवंबर में बंद हो जाता है और यहां से चार धाम यात्रा अस्थाई रूप से स्थगित कर दी जाती है। मंदिर के बंद होने की तिथि की घोषणा विजयदशमी के दिन कर दी जाती है। पिछले वर्ष मंदिर 17 नवंबर को रात 9:07 पर बंद हुआ था। बसंत पंचमी के दिन टिहरी के राजा राजदरबार से इसके खुलने की घोषणा करते हैं। इस वर्ष 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर चार धाम यात्रा की शुरुआत होगी एयर बद्रीनाथ धाम के पट 4 मई को खुलेंगे।

अन्य तीन धामों के पट कब खुलेंगे?

चारधाम यात्रा में चार पवित्र तीर्थस्थल शामिल हैं: बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री। पारंपरिक रूप से यमुनोत्री से शुरू होकर घड़ी की दिशा में की जाने वाली यह यात्रा अप्रैल से नवंबर के बीच की जाती है। इस वर्ष यह यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होगी। यात्रा शुरू होने के साथ ही सभी मंदिरों के पट एक निश्चित समय अपर खोला जाता है और एक निश्चित समय पर बंद होता है। आइये जानते हैं तीनों अन्य मंदिरों के पट कब खुलेंगे।

यमुनोत्री धाम- 30 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन
गंगोत्री धाम- 30 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन
केदारनाथ धाम- 2 मई

यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2025 Route: इन दो रूटों से होकर गुजरेगी अमरनाथ यात्रा, एक है छोटा तो दूसरा कठिन

Tags :
Badrinath DhamBadrinath Dham Closing DateBadrinath Dham Opening DateChardham Yatrachardham yatra Starting dateचारधाम यात्राचारधाम यात्रा कब होगा शुरूबद्रीनाथ धामबद्रीनाथ धाम 2025 में कब खुलेगाबद्रीनाथ धाम कब बंद होगा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article