नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Akshaya Tritiya 2024 Date: इस साल शुक्रवार के दिन पड़ रही है अक्षय तृतीया? जानें तिथि और इसका महत्व

Akshaya Tritiya 2024 Date: पंचांग के अनुसार साल में कुछ ऐसी तिथियां (Akshaya Tritiya 2024 Date) आती है जिन्हें अबूझ मुहूर्त कहा जाता है। इस अबूझ मुहूर्त में किसी भी मांगलिक कार्यो के लिए अलग से शुभ मुहूर्त की जरूरत...
07:21 PM Feb 28, 2024 IST | Juhi Jha

Akshaya Tritiya 2024 Date: पंचांग के अनुसार साल में कुछ ऐसी तिथियां (Akshaya Tritiya 2024 Date) आती है जिन्हें अबूझ मुहूर्त कहा जाता है। इस अबूझ मुहूर्त में किसी भी मांगलिक कार्यो के लिए अलग से शुभ मुहूर्त की जरूरत नहीं पड़ती। ऐसा ही एक अबूझ मुहूर्त अक्षय तृतीया को माना जाता है। अक्षय तृतीया शुभ और पावन पर्व माना जाता है जो हर साल वैशाख के महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। कई जगहों पर इसें अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय तृतीया से दान पुण्य, स्नान, यज्ञ, जप इत्यादि करने से पुण्यफलों की प्राप्ति होती है। इसके अलावा इस दिन विशेष रूप से सोने के गहने खरीदने की भी मान्यता है।

अक्षय तृतीया तिथि व शुभ मुहूर्त:-

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन मां लक्ष्मी व ​भगवान विष्णु की विशेष रूप से पूजा करने की परंपरा है। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 10 मई की सुबह 05 बजकर 33 मिनट से शुरू होकर दिन में 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।

शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा अक्षय तृतीया:-

 

शुक्रवार का दिन धन-धान्य और वैभव की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। कहा जाता है कि जहां पर मां लक्ष्मी का वास होता है वहां पर कभी भी धन की कमी नहीं होती। वहीं अक्षय तृतीया के दिन सोने के गहने खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से साधक को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और साथ ही जीवन में सुख समृद्धि व वैभव बना रहता है। इस दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।

जानें अक्षय तृतीया का महत्व:-

 

अक्षय तृतीया से तात्पर्य 'कभी नुकसान ना हो' से होता है। अक्षय तृतीयको शुभ फल देने वाला तिथि माना जाता है। इस दिन गंगा स्नान करने का भी बड़ा महत्व बताया गया है। जो भी व्यक्ति इस दिन गंगा या किसी भी पवित्र नदी में स्नान करता है उसे सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसके अलावा ​इस दिन पितृ श्राद्ध और दान करने का भी विधान है। इस दिन किसी भी गरीब, जरूरतमंद या फिर ब्राह्मण को पितरों के नाम से भोजन या दान करना चाहिए। इसमें गेहूँ, चने, सत्तू, दही-चावल, दूध से बने चीजें, जौ इत्यादि शामिल है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन ही परशुराम व हयग्रीव अवतार हुए थे और साथ ही इसी दिन से त्रेतायुग का आरंभ भी हुआ था।

यह भी पढ़ें: Masik Kalashtami 2024 Vrat Katha: इस कथा के बिना अधूरी है काल भैरव की पूजा साथ ही करें इन मंत्रों का जाप

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
10 may 2024 Akshaya Tritiya10 may Akshaya TritiyaAkshaya TritiyaAkshaya Tritiya 2024Akshaya Tritiya 2024 DateAkshaya Tritiya 2024 Date and timeAkshaya Tritiya shubh muhuratkab hai Akshaya Tritiyaknow Akshaya Tritiya importanceLord vishnumaa laxamiwhen is Akshaya Tritiya in 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article