नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Explainer : क्या है तोशाखाना मामला? पाकिस्तान के पूर्व PM Imran Khan की क्यों हुई गिरफ्तारी, पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को तोशखाना मामले में पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई थी, जिसको लेकर उन्हें शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में उन...
07:43 PM Aug 05, 2023 IST | Aakash Khuman

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को तोशखाना मामले में पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई थी, जिसको लेकर उन्हें शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में उन पर सत्ता के दौरान महंगे सरकारी उपरकण बेचकर मुनाफा कमाने का आरोप है।

क्या है तोशाखाना मामला?

तोशाखाना मामला, जिसमें पाकिस्तान पूर्व के PM इमरान खान की हुई गिरफ्तारी तोशाखाना कैबिनेट प्रभाग के अंतर्गत एक विभाग है, जहां अन्य सरकारों के प्रमुखों और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शासकों और सरकारी अधिकारियों को दिए गए उपहारों को रखा जाता है अगर शासक या फिर सरकारी अधिकारी उस उपहार को निजी तौर पर रखना चाहता है, तो उसे उस उपहार के मूल्य के बराबर की राशि का भुगतान करना होता है, जिसे निलामी के जरिय तय किया जाएगा । निलामी में जो भी राशि प्राप्त होते है, उसे राष्ट्रीय खजाने में जमा कराया जाता है । अब बात आती है इमरान खान और तोशाखाना मामले की तो दरअसल 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान खान को आधिकारिक यात्राओं के दौरान करीब 14 करोड़ रुपये के 58 उपहार मिले थे । इमरान खान पर आरोप है, कि उन्होंने उन कीमती उपहारों को तोशाखाना से सस्ते दाम पर खरीद लिये और महगे दाम पर बाजार में बेच दिये । जिनमें एक कीमती घड़ी भी शामिल थी । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान ने तोशाखाना से करीब 2.15 करोड़ रुपये में कीमती उपहारों को खरीदा था और उसे बाजार में बेचकर 5.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था ।

यह भी पढ़े  - The Telgi Story trailer out: इस बार ३० हज़ार करोड़ का घोटाले का होगा पर्दाफाश, Scam 2003 की कहानी लेकर आ रहे है हंसल मेहता..

तोशाखाना घोटाले के बारे में कैसे पता चला?

इमरान खान को सत्ता से हटाये जाने के बाद सत्तारूढ़ सरकार ने national assembly में तोशाखाना मामले को उठाया था और इमरान खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी थी । बाद में असेंबली के अध्यक्ष ने इमरान खान के खिलाफ जांच का आदेश दिया । आरोप तय होने के बाद इमरान खान की संसद सदस्यता भी चली गयी थी ।

कौन है यह इमरान खान?

इमरान खान, एक पाकिस्तानी राजनेता है । वे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf, PTI) पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष है । 1952 में लाहौर, पाकिस्तान में पैदा हुए इमरान खान एक प्रसिद्ध पाकिस्तानी क्रिकेटर थे, जिन्होंने पाकिस्तानी टीम को वर्ल्ड कप में वर्ल्ड चैंपियन बनाया था । 2013 में वे पाकिस्तान की राजनीति में आए और PTI के झंडे के तहत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद की चुनाव लड़े । 2018 में हुए चुनाव में PTI पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की और इमरान खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद पर स्वीकार किया गया ।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article