नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'जम्मू-कश्मीर का चुनाव तीन खानदानों का है'...'जम्मू-कश्मीर के डोडा रैली में बोले पीएम मोदी

PM Modi Doda Rally: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक रौली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां परिवारवादी पार्टी मौज कांट रही हैं। इन परिवारवादी पार्टियों की वजह से जम्मू-कश्मीर का विकास नहीं हो पाया। कांग्रेस,...
01:09 PM Sep 14, 2024 IST | Shiwani Singh

PM Modi Doda Rally: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक रौली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां परिवारवादी पार्टी मौज कांट रही हैं। इन परिवारवादी पार्टियों की वजह से जम्मू-कश्मीर का विकास नहीं हो पाया।

कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर हमला

पीएम मोदी ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में इन तीन खानदानों ने अलगाववाद को बढ़ावा दिया। परिवारवाद ने यहां के बच्चों और होनहार नौजवानों को आगे नहीं आने दिया। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के तीन राजवंश जम्मू कश्मीर के महत्वाकांक्षी युवाओं के खिलाफ खड़े होंगे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस बार जम्मू-कश्मीर का चुनाव, जम्मू-कश्मीर का भाग्य तय करने वाला है। आजादी के बाद से ही हमारा प्यारा जम्मू-कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया। इसके बाद इस खूबसूरत राज्य को परिवारवाद ने खोखला करना शुरू कर दिया।

'जम्मू-कश्मीर का चुनाव तीन खानदानों का है'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर का इस बार का विधानसभा चुनाव तीन खानदानों और जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के बीच में है। एक खानदान कांग्रेस का है, दूसरा खानदान नेशनल कॉन्फ्रेंस का है और तीसरा खानदान पीडीपी का है। जम्मू-कश्मीर में इन तीन खानदानों ने मिलकर आप लोगों के साथ जो किया है, वो किसी पाप से कम नहीं है।

'ये लोग संविधान जेब में लेकर चले हैं'

मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल ये लोग संविधान को अपनी जेब में रखते हैं। ये दिखावा ये अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए कर रहे हैं। हकीकत क्या है, ये जम्मू कश्मीर का बच्चा-बच्चा जानता है। इन लोगों ने बाबा साहेब के बनाए संविधान की आत्मा को नोच दिया था। वरना क्या कारण था कि हमारे जम्मू कश्मीर में दो संविधान चलते थे। क्यों यहां के लोगों को वो हक नहीं मिलता था, जो बाकी देश में मिलता था। क्या कारण है कि यहां हमारे पहाड़ी भाई-बहनों को इतने वर्षों आरक्षण नहीं मिला। जम्मू कश्मीर में ये SC/ST और OBC का नाम तक नहीं लेते थे।

पीएम मोदी ने कहा, ''इतनी पीढ़ियां गुजरने के बाद उनको भाजपा सरकार ने आरक्षण दिया है। आज ऐसे अनेक साथी हैं, जिनको पहली बार वोट डालने का हक मिला है। भारत का संविधान हर किसी को वोट का अधिकार देता है। लेकिन संविधान को जेब में लेकर घूमने वालों ने 75 सालों तक आप में से कुछ लोगों से वोट देने का अधिकार छीन लिया था।''

पीएम ने सुशील शिंदे के बयान का किया जिक्र

पीएम मोदी ने डोडा रैली में कांग्रेस काल में गृह मंत्री रहे सुशील शिंद द्वारा दिए हालिया बयान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,  ''आप याद करिए वो समय जब दिन ढलते ही यहां अघोषित कर्फ्यू लग जाता था। यहां के हालत ये थे कि तब कांग्रेस की केंद्र सरकार के गृहमंत्री तक लाल चौक जाने से डरते थे।''

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का काम करेंगे

पीए ने कहा ,''बीजेपी एक ऐसा जम्मू-कश्मीर बनाने जा रही है जो टेरर फ्री होगा और टूरिस्ट के लिए स्वर्ग होगा। जम्मू कश्मीर में रहने वाला कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी मजहब का हो, किसी भी वर्ग का हो, बीजेपी की प्राथमिकता है आपके हर अधिकार की रक्षा। जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का काम भी भाजपा सरकार ही करेगी। लेकिन आपको ऐसे लोगों से सावधान रहना है, जो अपने स्वार्थ के लिए आपका अधिकार छीनते रहे हैं।

पीएम मोदी ने 'टीका लाल टपलू' को याद किया

पीएम ने आगे कहा, ' 'जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। पिछले 10 साल में यहां जो बदलाव आया है, वो किसी सपने से कम नहीं है। जो पत्थर पहले पुलिस और फौज पर बैठने के लिए उठते थे, उन पत्थरों से नया जम्मू कश्मीर बन रहा है। आपके इसी विश्वास को आगे बढ़ाते हुए जम्मू कश्मीर भाजपा ने आपके लिए एक से बढ़कर एक संकल्प लिए हैं। आज ही हमनें टीका लाल टपलू को याद किया है, उन्हें श्रद्धांजलि दी है। तीन दशक से ज्यादा हो गए, इसी दिन उन्हें आतंकवादियों ने शहीद किया था। उनकी हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों के साथ अत्याचार का एक अंतहीन सिलसिला चला। ये भाजपा है, जिसने कश्मीरी पंडितों की आवाज उठाई और उनके हित में काम किया। जम्मू कश्मीर भाजपा ने कश्मीरी हिंदुओ की वापसी और पुनर्वास के लिए टीका लाल टपलू योजना बनाने का ऐलान किया है। इससे कश्मीरी हिंदुओं को उनका हक दिलाने में तेजी आएगी।''

'जम्मू कश्मीर में विकास का नया दौर आया'

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा,  ''कुछ सालों में जम्मू कश्मीर में विकास का नया दौर आया है। इसका क्रेडिट यहां के नौजवानों को ही जाता है। मैं आज जम्मू कश्मीर के युवा को चाहे वो बेटी हो या बेटा हो, उनके जोश और जज्बे को सेल्यूट करता हूं।''

'जम्मू-कश्मीर में नौजवानों की नई लीडरशिप को आगे लाने का प्रयास किया'

डोडा रैली में पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में सरकार में आने के बाद मैंने जम्मू-कश्मीर में नौजवानों की नई लीडरशिप को आगे लाने का प्रयास किया है। फिर 2018 में यहां पंचायत के चुनाव कराए गए, 2019 में BDC के चुनाव हुए और 2020 में पहली बार DDC के चुनाव कराए गए। ये चुनाव इसलिए कराए गए ताकि जम्मू-कश्मीर में डेमोक्रेसी ग्रासरूट तक पहुंचे।

पीएम ने रैली में आए लोगों का धन्यवाद किया

पीएम मोदी ने रैली में आए लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सब यहां डोडा, किश्तवाड़ और रामबन के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे हैं। यहां आने के लिए आपने घंटो सफर किया है। इसके बावजूद आपके चेहरे पर थकान का नामोनिशान नहीं है और चारो तरफ जोश ही जोश है।आपका ये प्यार, आपके ये आशीर्वाद मैं आपके लिए और देश के लिए दोगुनी, तिगुनी मेहनत करके चुकाऊंगा। हम और आप मिलकर एक सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर का निर्माण करेंगे। ये मोदी की गारंटी है।

ये भी पढ़ेंः J&K Election 2024: BJP ने घाटी की 28 सीटों पर क्यों नहीं उतारे उम्मीदवार? सियासी रणनीति या मजबूरी?

Tags :
bjpdoda raillyJammu KashmirJammu Kashmir Election 2024PM Modipm modi doda rallypm modi jammu kashmirpm modi jammu kashmir rallyPM Narednra Modiजम्मू-कश्मीर चुनावजम्मू-कश्मीर डोडा रैलीजम्मू-कश्मीर रैलीडोडापीएम मोदीपीएम मोदी डोडो रैलीबीजेपी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article