नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

INDIA-PAK LOC : खून जमा देने वाली ठंड में मुस्तैद सेना के जवान

<p>Jammu &#038; Kashmir LOC : पूरा देश हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) मना रहा है. इस बीच समुद्रतल से 7200 फुट की ऊंचाई पर बर्फ की सफेद चादर पर शून्य से भी कई डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान में खून जमा देने वाली ठंड में सेना के जवान पूरी मुस्तैदी से तैनात है. जम्मू-कश्मीर में भारी हिमपात के बीच 7,200 फीट की ऊंचाई पर भारतीय सेना की अंतिम चौकी पर भारतीय सेना गश्ती जारी है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. यहां </p>
01:26 PM Jan 26, 2023 IST | mediology
Jammu & Kashmir LOC : पूरा देश हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) मना रहा है. इस बीच समुद्रतल से 7200 फुट की ऊंचाई पर बर्फ की सफेद चादर पर शून्य से भी कई डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान में खून जमा देने वाली ठंड में सेना के जवान पूरी मुस्तैदी से तैनात है. जम्मू-कश्मीर में भारी हिमपात के बीच 7,200 फीट की ऊंचाई पर भारतीय सेना की अंतिम चौकी पर भारतीय सेना गश्ती जारी है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. 
यहां देखें वीडियो : सौजन्य : ANI हिंदी न्यूज (टवीटर)


नियंत्रण रेखा के उस पार पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र से पाक कोई नापाक हरकत कर गणतंत्र दिवस के हर्षोउल्लास में खलल न डाल पाएं इसलिए जवान प्रतिकूल मौसम में पहाड़ से भी मजबूत मनोबल और आसमान से बुलंद हौसले लिए देश की रक्षा के लिए तैनात हैं. मौसम से परे इन जवानों का एक ही लक्ष्य है दुश्मन की हर नापाक हरकत पर नजर रखना और देश की रक्षा करना.
यह भी पढ़े-  Republic Day Special: NSA अजित डोभाल भारत के ‘रियल जेम्स बॉन्ड’

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें। 
Tags :
ANIBSFCRPFDivyaBhaskerIAFICGindiaINDIANAMRYINDIAPAKISTANBORDERINDIARepublicDay2023ITBPJAAMUKASHMIRLOClocministryofdefenceNAVYPMORepublicDay2023Twiiter

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article