नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Aero India 2025: पराक्रम का महाकुंभ, लड़ाकू विमानों की गर्जना से गूंजा बंगलूरू

Aero India 2025 बेंगलुरु में शुरू हो चुका है। जिसमें स्वदेशी लड़ाकू विमानों के शानदार हवाई प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित किया। पढ़ें पूरी खबर।
04:56 PM Feb 10, 2025 IST | Rohit Agrawal

Aero India 2025: भारत की रक्षा और एयरोस्पेस क्षमताओं का भव्य प्रदर्शन करने वाला Aero India 2025 बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर शुरू हो चुका है। सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण के इस भव्य आयोजन का उद्घाटन किया और इसे भारत की शक्ति और पराक्रम का महाकुंभ करार दिया। इस पांच दिवसीय शो में देश-विदेश की तमाम रक्षा कंपनियों, वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। उद्घाटन समारोह में भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलटों ने स्वदेशी विमानों और हेलिकॉप्टरों की जबरदस्त एरियल डिस्प्ले कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

Aero India 2025 शक्ति और सहयोग का प्रतीक: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उद्घाटन भाषण में कहा कि Aero India 2025 सिर्फ एक रक्षा एग्जीबिशन नहीं है, बल्कि यह समान विचारधारा वाले देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने का भी एक मंच है। उन्होंने कहा कि भारत का उद्देश्य शांति और स्थिरता को बढ़ावा देना है, लेकिन इसके लिए सशक्तिकरण जरूरी है। रक्षा मंत्री ने कहा, कि शांति कभी भी सुरक्षा की कमजोर स्थिति में हासिल नहीं की जा सकती। शान्ति का वटवृक्ष शक्ति की जड़ों पर ही खड़ा रह सकता है। मेरा मानना है कि, हम सबको मिलकर मजबूत होना होगा, तभी हम शांति सुनिश्चित कर पाएंगे। मजबूत होकर ही हम एक बेहतर विश्व व्यवस्था के लिए काम कर पाएंगे।‘‘ रक्षा मंत्री ने कहा कि एयरो इंडिया का उद्देश्य यह है कि मित्र देशों के साथ परस्पर संबंधों को और मजबूत किया जाए।

स्वदेशी लड़ाकू विमानों का रोमांचक प्रदर्शन

Aero India 2025 के पहले दिन भारतीय वायुसेना ने अपनी ताकत का शानदार प्रदर्शन किया। स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस, सुखोई-30MKI, राफेल, रुद्र हेलिकॉप्टर और ध्रुव हेलिकॉप्टर ने अपने हवा में करतब दिखाए। तेजस ने अपनी सुपरसोनिक क्षमताओं और अभूतपूर्व युद्धाभ्यास से सभी का ध्यान खींचा। भारतीय वायुसेना की सरंग, सूर्यकिरण और गरुड़ एयरोबैटिक्स टीमों ने भी हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाए। इन प्रदर्शनों ने भारत की बढ़ती एयरोस्पेस ताकत को दर्शाया।

यह भी पढ़ें:Pariksha Pe Charcha 2025 Live: PM मोदी का छात्रों के साथ सीधा संवाद जारी, बोले- रोज सूर्य स्नान जरूर करें छात्र

वायुसेना और सेना प्रमुखों ने तेजस में भरी उड़ान

इस एयर शो में वायुसेना और सेना के शीर्ष अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। भारतीय वायुसेना प्रमुख एपी सिंह और थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने स्वदेशी लड़ाकू विमान LCA तेजस के ट्रेनर वर्जन में उड़ान भरी।

भारत बना रक्षा उत्पादन का हब

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत अब सिर्फ रक्षा उपकरणों का खरीदार नहीं, बल्कि एक बड़ा निर्माता बन चुका है। पिछले 10 वर्षों में रक्षा बजट में लगातार वृद्धि हुई है और Make in India के तहत भारत ने रक्षा उत्पादन में उल्लेखनीय प्रगति की है।

Tags :
Aero India 2025Aero India BengaluruAerospace Technologyairshow IndiaAkash air defense systemBrahMos Missiledefense collaborationdefense expoFighter jetsGarud aerobatics teamIndian Air ForceIndian Air Force strengthIndian defense industryIndian defense manufacturingindigenous fighter jetsMake in Indiamilitary aviationRafale jetsrajnath singhSarang teamSukhoi 30MKISurya Kiran teamtejas aircraft

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article