नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Airforce practice session : बीकानेर फायरिंग रेंज में प्रैक्टिस सेशन, एयरफोर्स के स्पेशल एयरक्राफ्ट ने भारी मशीनरी को उतारने का किया अभ्यास

Airforce practice session : बीकानेर । पाकिस्तान से लगते राजस्थान के सीमावर्ती जिले बीकानेर में इन दिनों वायुसेना एक्टिव नजर आ रही है। लेकिन ये किसी युद्ध की आहट नहीं बल्कि अभ्यास का अवसर है। बीकानेर की महाजन फिल्ड फायरिंग...
12:09 PM Apr 28, 2024 IST | Chandramauli

Airforce practice session : बीकानेर । पाकिस्तान से लगते राजस्थान के सीमावर्ती जिले बीकानेर में इन दिनों वायुसेना एक्टिव नजर आ रही है। लेकिन ये किसी युद्ध की आहट नहीं बल्कि अभ्यास का अवसर है। बीकानेर की महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में वायुसेना अपने विशेष कौशल का अभ्यास कर रही है। जिससे भविष्य में युद्ध के समय वायुसेना मजबूती से थल सैनिकों की मदद को साथ निभा सके।

 

 

भारी मशीनरी के स्थानांतरण का अभ्यास

 

 

 

वायु सेना महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में इन दिनों सेना की भारी मशीनरी को युद्ध के समय सुरक्षित स्थानांतरित करने का अभ्यास कर रही है। भारी मशीनरी को विशेष एयरक्राफ्ट के जरिए सुरक्षित स्थान तक ले जाकर उतारने का अभ्यास किया जा रहा है। सैकड़ों किलो वजनी वस्तुओं को हवा में उठाकर सुरक्षित जगह पर एयरड्रॉप किया गया।

 

 

 

पैराशूट से सही जगह पर ड्रॉप

 

 

 

इस कार्य को विशेष विमान सी 17 के जरिए सफलतापूर्वक किया गया। विमान से पैराशूट बांधकर भारी भरकम मशीनरी और अन्य वस्तुओं को जमीन पर ड्रॉप किया गया। इसमें खास बात ये रही कि जिस सामान को जहां ड्रॉप करना था, वो उसी स्थान पर पैराशूट के जरिए सफलतापूर्वक ड्रॉप हो सका।

 

 

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: बण्डा विधायक वीरेंद्र सिंह लम्बरदार की गाड़ी पर जानलेवा हमला, गाड़ी का शीशा फूटा

 

 

 

सेना की उपलब्धि पर मिल रही बधाइयां

 

 

वायु सेना की इस खास उपलब्धि पर सेना के जवानों को बधाइयां मिल रही है। सामरिक दृष्टि से ये सफलता सेना को काफी फायदा दिलाने वाली है। सैनिकों की सुरक्षा और बॉर्डर सेफ्टी में इस तरह की सुविधा मिलने से भविष्य में भारतीय सेना को काफी मजबूती मिलेगी।

 

 

 

यह भी पढ़ें: Mahadev Satta App Case : मुंबई साइबर सेल ने एक्टर साहिल को किया गिरफ्तार, साहिल पर है सट्टा एप को प्रमोट करने का आरोप

 

 

हाल ही में दो देशों के साथ हुआ युद्धाभ्यास

 

 

 

सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में पिछले माह ही भारत और सऊदी अरब के बीच युद्धाभ्यास भी हुआ। इसके अलावा जापान के साथ भी युद्धाभ्यास किया गया। समय समय पर यहां विभिन्न देशों के जवानों के साथ युद्धाभ्यास किया जाता है।

Tags :
Air force precticeBikanerdefecedefenceIndian airforceindian armyIndian Army And Air ForceIndianAirForce(IAF)Mahajan Field Firing Range

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article