नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Yogi Model in MP: बदमाशों को योगी मॉडल से निपटाने में लगी है मध्य प्रदेश पुलिस

Yogi Model in MP: इंदौर। मध्य प्रदेश पुलिस भी यूपी पुलिस की तर्ज पर अपराधियों और अराजक तत्वों पर नकेल कसने में लगी हुई है। राज्य की पुलिस अब अपराधियों को गिरफ्तार कर जेलों में डाल दे रही है। हालात...
08:10 PM Apr 11, 2024 IST | N Navrahi/एन नवराही

Yogi Model in MP: इंदौर। मध्य प्रदेश पुलिस भी यूपी पुलिस की तर्ज पर अपराधियों और अराजक तत्वों पर नकेल कसने में लगी हुई है। राज्य की पुलिस अब अपराधियों को गिरफ्तार कर जेलों में डाल दे रही है। हालात ऐसे बदले हैं कि ये अपराधी हाथ जोड़ते, गिड़गिड़ाते माफ़ी माँगते फिर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर में आया है, जहाँ सोशल साइट पर रिवॉल्वर का ख़ौफ़ दिखाने वाला अपराधी गिड़गिड़ा रहा है। दया की भीख माँग रहा है। दोबारा ऐसा नहीं करने की कसमें खा रहा है। वहीं अपराधियों के बदले हालात को देख लोगों को योगी मॉडल की याद आ रही है। 

पहली प्रेस कॉंफ्रेंस में सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिखाई थी झलक

बता दें कि बीते साल CM बनते ही डॉ. मोहन यादव ने उत्तर प्रदेश के योगी मॉडल की तर्ज पर काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने इसकी झलक मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली ही प्रेस कॉंफ्रेस में दिखला दी थी। अब प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में योगी मॉडल की झलक दिख रही है। 

दिसंबर 2023 में शपथ लेने के बाद सीएम डॉ. सीएम मोहन यादव की ओर से बड़े फैसलों में से एक धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाना था, जिसका उपयोग तय डेसिबल स्तर से अधिक किया जाता था। इस फैसले में भी लोगों ने योगी मॉडल की झलक देखी थी।

ये भी पढ़ें-  School Bus Accident : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा, स्कूल बस पलटने से 8 बच्चों की दर्दनाक मौत

बता दें कि इंदौर में बदमाशों ने लोगों में ख़ौफ़ पैदा करने के लिए सोशल साइट का इस्तेमाल करने लगे थे। वो हथियारों के साथ रील बनाकर लोगों के दिलों में डर पैदा करके वसूली भी कर रहे थे। अब ऐसे अपराधियों के ख़िलाफ़ पुलिस महकमे ने धरपकड़ तेज़ कर दी है। ये पकड़े जा रहे हैं। 

इंदौर पुलिस का कहना है कि ये आरोपी ना सिर्फ पकड़े जा रहे हैं, बल्कि गिरफ्त में आए ये आरोपी गिड़गिड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। इसी तरह से एक मामले में गिरफ्त में आए आरोपी का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं लोग कानून व्यवस्था के इस बदले रूप को देखकर यूपी के योगी मॉडल की याद कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें-  Tigress Seen With Cubs MP : चक्रधरा की शावकों संग चहलकदमी…एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रोमांचित हुए सैलानी

जान लें कि इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर पैनी नज़र रखे हुए है। इस दौरान वो हथियारों के साथ फोटो डालकर ख़ौफ़ कायम करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच को इंस्टाग्राम की मॉनिटरिंग करने के दौरान बाणगंगा क्षेत्र का रहने वाला एक आरोपी आयुष योगी का असलहे वाला पोस्ट सामने आया है। 

आयुष योगी के इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए उसके कब्ज़े से एक 12 बोर का देसी कट्टा और कारतूस ज़ब्त उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस की पकड़ में आने के बाद आरोपी के गिड़गिड़ाने  और पुलिस से माफ़ी माँगने का वीडियो वायरल हुआ है। इसके साथ ही वो अन्य लोगों से अपील कर रहा है कि इस तरह का काम ना करें। 

इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया कहते हैं कि अपराधियों में ख़ौफ़ पैदा हो गया है। आने वाले दिनों में ऐसे कई अपराधी किस्म के लोग पुलिस के शिकंजे में होंगे। इसके साथ ही दंडोतिया ने कहाकि अब असामाजिक तत्वों के पास दो ही रास्ते हैं। या तो वे जेल की हवा खाएंगे या सुधर जाएंगे। 

यूपी में लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण पर 900 को जोल

नवंबर 2020 में, यूपी की योगी सरकार ने 'लव जिहाद' और जबरन धर्मांतरण पर अंकुश लगाने के लिए एक कानून बनाया। तब से अब तक इसी कानून के तहत 900 लोगों को जेल की सज़ा मिल चुकी है। 

बीते  7 सालों में यूपी एनकाउंटर में मारे गए 197 क्रिमिनल

वहीं आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद से बीते सात वर्षों में 10,902 मुठभेड़ें हुई हैं। इन एनकाउंटर में 197 लोग मारे गए हैं।

 

ये भी पढ़ें-  Beggars In Pakistan: भिखारियों की भीड़ से परेशान पाकिस्तान!, स्ट्रीट क्राइम का शिकार हो रहे हैं लोग

Tags :
crimeIndoremadhya pradeshMohan Yadavuttar pradeshyogi aditya nathyogi model in mp

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article