नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Women Trafficking : आखिर प्यार के लिए घर से क्यों भाग रही है लड़कियां, महाराष्ट्र महिला आयोग की प्रमुख ने दिया जवाब...

Women Trafficking महाराष्ट्र महिला आयोग की प्रमुख रुपाली चाकणकर ने दावा किया है कि मोबाइल फोन के कारण बच्चों और माता-पिता के बीच बात कम हो पाती है, जिसके कारण लड़कियां प्यार के चक्कर में पड़कर घर से भाग रही...
04:17 PM Aug 29, 2023 IST | Ekantar Gupta
Women Trafficking Maharashtra women commission chief said girls ran from house for love

Women Trafficking महाराष्ट्र महिला आयोग की प्रमुख रुपाली चाकणकर ने दावा किया है कि मोबाइल फोन के कारण बच्चों और माता-पिता के बीच बात कम हो पाती है, जिसके कारण लड़कियां प्यार के चक्कर में पड़कर घर से भाग रही है। उन्होंने ये भी कहा कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के बाद राज्य में बाल विवाह (Women Trafficking) की भी संख्या बढ़ी है।

प्यार में पड़कर घर से भाग रही लड़कियां

उन्होंने दावा किया कि मोबाइल फोन की उपलब्धता ज्यादा होने के कारण बच्चे दिनभर फोन पर ही लगे रहते है जिसके कारण मां-बाप से बच्चे कम ही बात करते है। यही कारण है कि लड़कियां प्यार में पड़कर घर से भाग रही है। चाकणकर ने आगे यह भी बताया है कि पुलिस के ‘दामिनी स्क्वाड’ को लड़कियों की सुरक्षा (Women Trafficking) के लिए उनके साथ अधिक बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि महिला आयोग अपलया दारी पहल के तहत आयोग ने 28 जिलों की लगभग 18,000 शिकायतों का निस्तारण किया है।

यह भी पढ़ें - National Sports Day 2023: आज का दिन क्यों है बेहद खास, जानिए 29 अगस्त को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय खेल दिवस…

37 बाल विवाह रोके गए

महाराष्ट्र के लातूर में सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में चाकणकर ने कहा कि अकेले लातूर में 37 बाल विवाह रोके गए और इनमें से दो घटनाओं के संबंध में मामले दर्ज किए गए। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र (Women Trafficking)में बढ़ते बाल विवाह पर अपने बयान के संबंध में कोई आंकड़ें या समयावधि नहीं बताई। चाकणकर ने कहा कि ग्राम सभाओं को बाल विवाह पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए प्रस्ताव पारित करना चाहिए और शादी का निमंत्रण छापने वाली इकाइयों सहित इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
crime newsEkantar GuptaGirl ran fir loveMaharastra NewsToday NewsWomen CrimeWomen Crime NewsWomen TraffickingWomen Trafficking Case in IndiaWomen Trafficking data of last one year

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article