नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ghaziabad Murder News : मां ने 11 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट और सीवर टैंक में छुपा दी लाश, पढ़िए पूरी खबर...

Ghaziabad Murder News : यूपी के गाजियाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यह घटना इस बात का सबूत है कि कलयुग अपनी पीक पर है। यहां एक मां ने अपने 11 वर्षीय बेटे को...
05:47 PM Oct 18, 2023 IST | Ekantar Gupta

Ghaziabad Murder News : यूपी के गाजियाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यह घटना इस बात का सबूत है कि कलयुग अपनी पीक पर है। यहां एक मां ने अपने 11 वर्षीय बेटे को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। ऐसा बुरा कृत्य करते हुए उस मां एक बार भी दिल नहीं पसीजा। इतना ही नहीं उस महिला पर अपने बेटे की लाश को सीवर में छुपाने का आरोप है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

सहेली की मदद से घटना को दिया अंजाम

गाजियाबाद जिले (Ghaziabad Murder News) के मोदी नगर क्षेत्र के अपर पुलिस आयुक्त ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि हमें सोमवार की शिकायत मिली थी कि शादाब (11) नाम का एक लड़का रविवार से लापता है। उन्होंने आगे कहा कि मामले की गंभीरता को समझते हुए हमने तुरंत एक टीम को लड़के की तलाश में लगा दिया। इसके बाद सघन तफ्तीश के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर घर की तलाशी ली। इस दौरान घर के सीवर टैंक के अंदर ही शादाब मृत अवस्था में मिला। घरवालों से पूछताछ के दौरान शादाब की सौतेली मां ने रेखा ने स्वीकार किया कि उसने ही अपनी सहेली पूनम की मदद से शादाब की हत्या की थी।

खेल के लौटा था बेटा

पुलिस (Ghaziabad Murder News) ने बताया कि शादाब रविवार को जब बाहर से खेल कर घर आया तब रेखा ने पहले ही उसे मारने की साजिश रच रखी थी। और हुआ भी वही रेखा ने अपने सौतेले बेटे शादाब को मौत के घाट उतारा औऱ उसके मृत शरीर को घर पर बने सीवर टैंक में ही फेंक दिया। सूत्रों के अनुसार रेखा शादाब के पिता राहुल सेन की दूसरी पत्नी थी और वह अपने सौतेले बेटे को पसंद नहीं करती थी। रेखा ने अपने पति राहुल और अन्य परिजन के सामने शादाब का अपहरण होने का दावा किया था।

यह भी पढ़ें - Hyderabad Couple Video: चलती कार की रूफ पर बैठ खुलेआम कपल ने किया ‘किस’, इंटरनेट पर भड़के लोग

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
crime newsEkantar GuptaGhaziabad Murder NewsGhaziabad NewsModi Nagar NewsMurder NewsNATIONAL NEWSUP Crime newsUP NewsWoman Kill her son

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article