• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Shahdol News: गांवों में जंगली हाथियों के आतंक से फसलों को नुकसान, पुलिस के साथ वन विभाग की टीम मुस्तैद

Shahdol News: शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में हाथियों के आतंक से ग्रामीणजनों का जीना दुश्वार हो गया है। आए दिन जंगली हाथी गांवों में घुस जाते हैं। इससे किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान हो रहा है। मामला...
featured-img
Elephant in Shahdol

Shahdol News: शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में हाथियों के आतंक से ग्रामीणजनों का जीना दुश्वार हो गया है। आए दिन जंगली हाथी गांवों में घुस जाते हैं। इससे किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान हो रहा है। मामला ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के खडौली गांव का है, जहां करीब आधा दर्जन जंगली हाथियों ने धावा बोला है। वे किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाथियों का उत्पाल दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है, जिससे गांव वाले भी काफी परेशान हो गए हैं और उन्हें डर भी सता रहा है, कि कहीं उनके परिजनों को कोई नुकसान ना हो जाए।

वन विभाग के अधिकारी पहुंचे

खेत की रखवाली (Shahdol) के लिए मौजूद कुछ किसानों की नजरे जंगली हाथियों के झुंड पर पड़ी, तो उन्होंने मामले की जानकारी शहडोल पुलिस और वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के आला अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। वे जंगली हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़े: एलेक्सा की मदद से लड़की ने बचाई बहन की जान, उसे आनंद महिंद्रा ने दिया नौकरी का ऑफर

संजय गांधी टाइगर रिजर्व

बांधवगढ़ (Shahdol) और संजय गांधी टाइगर रिजर्व की की सीमा शहडोल से लगी हुई है। जिसकी वजह से ही जंगली जानवरों का आना जाना आम हो गया है। आधा दर्जन जंगली हाथी बांधवगढ़ के जंगल से भटकते हुए शहडोल जिले में घुस आए हैं। अभी बीते माह भी जंगली हाथी छत्तीसगढ़ से शहडोल पहुंचे थे। जिसमें एक किशोर की हाथी के पैर के नीचे कुचलने से मौत भी हो गई थी।

यह भी पढ़े: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज कोलायत में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पक्ष में करेंगे जनसभा

बिगड़ैल हाथी ने मार डाला

इस बिगड़ैल हाथी (Shahdol) को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम ने पकड़कर जंगल में छोड़ा था। फिर दोबारा जंगली हाथियों के एक झुंड ने पहुंचकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। वन विभाग के अधिकारियों का कहा कि बीती रात छह हाथियों का एक दल पहुंचा है। वहां पर टीम लगातार नज़रें बनाए हुए हैं।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज