नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कानपुर में Kalindi Express ट्रेन को उड़ाने की साजिश में आखिर कौन शामिल?

Kalindi Express: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार देर रात बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। कानपुर के बिल्हौर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखा हुआ था। वहां से कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी तभी...
01:58 PM Sep 09, 2024 IST | Shiwani Singh

Kalindi Express: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार देर रात बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। कानपुर के बिल्हौर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखा हुआ था। वहां से कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी तभी ड्राइवर ने देखा की ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखा हुआ है, उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस ने सोमवार को इस बारे में बताया कि ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी। लेकिन प्रयास असफल रहा। इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।

ट्रेन ट्रैक पर रखे सिलेंडर से टकराई

पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब कालिंदी एक्सप्रेस प्रयागराज से हरियाणा के भिवानी की ओर जा रही थी। ट्रेन कानपुर के शिवराजपुर क्षेत्र में अनवरगंज-कासगंज रेल खंड में चल रही थी, तभी ट्रेन ट्रैक पर रखे सिलेंडर से टकराई। ट्रेन के रुकने से पहले सिलेंडर ट्रैक से हट गया, जिसके बाद जोरदार आवाज सुनाई दी।

LPG सिलेंडर समेत कई संवेदनशील सामग्रियां बरामद

शिवराजपुर के पास ट्रेन के ड्राइवर ने रिपोर्ट किया कि ट्रेन किसी लोहे की वस्तु से टकराई है। आपातकालीन ब्रेक का उपयोग कर ट्रेन को रोका गया। लेकिन शुरुआती स्थान पर कुछ भी नहीं मिला। ड्राइवर की रिपोर्ट के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक निरीक्षक जांच के लिए पहुंचे। गहन खोज के बाद टीम ने घटना स्थल से लगभग 200 मीटर की दूरी पर भरा हुआ एलपीजी सिलेंडर बरामद किया, जहां टक्कर हुई थी।

आरपीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस ने घटना की जांच के दौरान वहां कई संदिग्ध वस्तुएं पाईं। आरपीएफ के अनुसार, बरामद वस्तुओं में एक एलपीजी सिलेंडर, माचिस की डिब्बी, पेट्रोल जैसा पदार्थ भरी हुई एक बोतल (जिसे पेट्रोल बम कहा जा सकता है), एक बैग और अन्य संवेदनशील सामग्रियां शामिल हैं।

एफआईआर दर्ज
बता दें कि सोमवार को आरपीएफ और यूपी पुलिस डॉग स्क्वॉड की सहायता से घटना स्थल की आगे जांच करेगी। रेलवे इस मामले को अत्यधिक गंभीरता से ले रहा है। आरपीएफ ने संकेत दिया है कि साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता और मामले की गहन जांच शुरू करने के लिए एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
सिलेंडर को ट्रैक पर किसने रखा इसकी जांच की जारी है । जिस भी व्यक्ति का इसमें हाथ होगा, पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हाल के दिनों में बढ़े ट्रेन से जुड़ी घटनाएं

गौर हो कि हाल के दिनों में लगातार ट्रेन से जुड़ी घटना सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश में 17 अगस्त को कानपुर के पास 'वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस' के कम से कम 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस दौरान ट्रेन का इंजन एक वस्तु से टकरा गया था, जिसे लोको पायलट ने चट्टान बताया था।

ये भी पढ़ेंः Haryana Election: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का चुनावी रास्ता साफ, रेलवे ने मंजूर किया इस्तीफा

Tags :
avoided collidesGas cylinder on railway trackKalindi ExpressKalindi Express avoided collision with LPG Cylinderkanpur Kalindi ExpressKanpur Train AccidentLPG Cylindertrain accidentएलपीजी सिलेंडरकानपूरकानपूर ट्रेन एक्सीडेंटकालिंदी एक्सप्रेसट्रेन एक्सीडेंट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article