नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Vadodara Hit And Run Case: नया CCTV फुटेज आया सामने, Rakshit Chaurasiya की 'जिद' ने ले ली मासूम की जान

वडोदरा हिट एंड रन केस में नया CCTV फुटेज सामने आया, आरोपी रक्षित के हाथ में बोतल दिखी। हादसे में एक महिला की मौत, सात घायल।
05:11 PM Mar 17, 2025 IST | Rohit Agrawal

Vadodara Car Accident News: वडोदरा का हिट एंड रन केस देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि 3 मार्च की रात करेलीबाग इलाके में हुई इस भीषण दुर्घटना में एक महिला की मौत और सात लोग घायल हो गए। अब इस मामले में नया सीसीटीवी फुटेज निकल कर सामने आया है, जिससे आरोपी (Rakshit Chaurasiya) की भूमिका और उसकी जिद के बारे में पता चलता है। यह फुटेज घटना से कुछ मिनट पहले का है, जिसमें रक्षित के हाथ में एक बोतल दिखाई दे रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि बोतल में क्या था। आइए, इस मामले(Vadodara Car Accident) को विस्तार से समझते हैं।

नए CCTV फुटेज में क्या दिखा?

नया CCTV फुटेज बताता है कि रक्षित और उसका दोस्त सुरेश स्कूटी पर सवार थे। दोनों रात करीब 10:30 बजे सुरेश के घर पहुंचे। कुछ देर बाद उनका दूसरा दोस्त प्रांशु काली सेडान कार लेकर वहां आया। फुटेज में दिख रहा है कि प्रांशु कार की ड्राइविंग सीट की ओर जा रहा था, लेकिन रक्षित ने उसे हटाकर खुद ड्राइविंग सीट संभाल ली। इसके कुछ ही देर बाद कार ने तेज रफ्तार में तीन वाहनों को टक्कर मार दी।

कैसे हुई दुर्घटना?

दुर्घटना 3 मार्च की रात करीब 12:30 बजे वडोदरा के करेलीबाग इलाके में हुई। काले रंग की फॉक्सवैगन वर्टस कार ने तीन वाहनों को टक्कर मारी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हुए। पुलिस के अनुसार, कार की रफ्तार 100-120 किमी/घंटा थी। हादसे के बाद रक्षित ने "एक और राउंड" चिल्लाते हुए और "ॐ नमः शिवाय" का जाप करते हुए खुद को बचाने की कोशिश की। वहीं, प्रांशु ने लोगों से कहा कि वह कार नहीं चला रहा था।

क्या कहता है रक्षित का बयान?

पुलिस के मुताबिक, रक्षित ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि उसने शराब नहीं पी थी। उसने कहा कि वह एक स्कूटर को ओवरटेक कर रहा था, जिस दौरान कार किसी गाड़ी से छू गई और एयरबैग खुल गए। इसके बाद कार बेकाबू हो गई। रक्षित ने यह भी कहा कि वह पीड़ितों के परिवार से मिलना चाहता है और यह उसकी गलती थी।

ड्रग्स लेने का भी शक

पुलिस ने दोनों आरोपियों के ब्लड सैंपल लिए हैं। रैपिड टेस्ट में पता चला है कि दोनों ने होलिका दहन के दिन ड्रग्स लिया था। हालांकि, मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। इसके अलावा, सीसीटीवी फुटेज में रक्षित के हाथ में बोतल दिखाई दे रही है, जिससे यह संदेह पैदा होता है कि वह नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था।

क्या है केस की वर्तमान स्थिति?

पुलिस ने रक्षित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका दोस्त प्रांशु अभी भी फरार है। दोनों लॉ के छात्र हैं और उनके परिवार वाले भी इस घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है और प्रांशु की तलाश जारी है। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और नशे में गाड़ी चलाने के खतरों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें:

वडोदरा में भीषण एक्सीडेंट! महिला की मौत, आरोपी चिल्लाया – "एक और राउंड!" देखिए वीडियो!

तेजू भईया का होली धमाका! पहले पुलिस से ठुमके लगवाए, फिर नीतीश के घर के बाहर बोले- 'पलटू चाचा कहां हैं?', कट गया चालान!

Tags :
cctv footagecrime newsDrunk Drivinggujarat newsrakshit chaurasiyaroad safetyVadodara Hit and Run

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article