नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

US Baby Murder: कातिल गर्लफ्रेंड ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, बॉयफ्रेंड के बच्चे को उतार दिया मौत के घाट

US Baby Murder: आज के इस युग में रिश्तों में अनबन के बाद प्रेमी-प्रेमिका बड़ा खौफनाक कदम उठा लेते हैं। ऐसी कई ख़बरें अक्सर हमें सुनने को मिलती हैं। लेकिन आज हम एक ऐसी खौफनाक वारदात के बारे में आपको...
02:58 PM Jan 14, 2024 IST | surya soni

US Baby Murder: आज के इस युग में रिश्तों में अनबन के बाद प्रेमी-प्रेमिका बड़ा खौफनाक कदम उठा लेते हैं। ऐसी कई ख़बरें अक्सर हमें सुनने को मिलती हैं। लेकिन आज हम एक ऐसी खौफनाक वारदात के बारे में आपको बताएंगे, जिसको जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जी हां, एक गर्लफ्रेंड ने गुस्से में आकर अपने बॉयफ्रेंड (US Baby Murder) के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। उसने जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया उसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी। इस मामले की सुनवाई करने वाले जज ने भी इस वारदात को दिल दहलाने वाली बताई है।

बॉयफ्रेंड के बच्चे को उतार दिया मौत के घाट:

बता दें यह घटना अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में सामने आई हैं। यहां एक महिला ने अपने ही बॉयफ्रेंड की 18 महीने की बच्ची को नेल पेंट रिमूवर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को आरोपी महिला ने शातिर तरीके से अंजाम दिया। लेकिन आखिरकार महिला की पोल खुल गई और इस मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। आरोपी महिला ने बच्ची की मौत के घाट उतार कर कहानी रची। लेकिन वो कानून के शिकंजे से बच नहीं पाई।

ऐसे पकड़ में आई आरोपी महिला:

बता दें अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में यह दिलदहलाने वाली घटना सामने आई हैं। यहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड और बच्ची के साथ रहता था। ऐसे में उसकी गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड को बाहर भेज दिया और पीछे से शातिर तरीके से बच्ची को नेल पेंट रिमूवर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया। अपना आरोप छुपाने के लिए उसने अपने बॉयफ्रेंड को फ़ोन कर कहा कि जल्दी घर पर आओ बच्ची की तबियत अचानक बिगड़ गई हैं। इसके बाद उसका बॉयफ्रेंड घर आया तो देखा बच्ची कोई हरकत नहीं कर रही थी।

अंदरूनी हिस्से फ़ैल गया जहर:

बता दें इस मामले में आरोपी महिला की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। आरोपी महिला ने बच्ची को नेल पेंट रिमूवर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले के बाद आरोपी महिला शातिर तरीके से बच रही थी। लेकिन शव परिक्षण की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया।

यह भी पढ़ें – Milind Deora Resignation: ’55 साल पुराना रिश्ता खत्म…’, कांग्रेस छोड़ अब शिंदे गुट में शामिल होंगे मिलिंद देवड़ा ?

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
America latest newsBaby ChildCrime In Americacrime in USCrime in US PennsylvaniaGirlfriend killed boy friend babyPennsylvaniaUSUS Baby MurderUS Baby Murder hindi newsUS CrimeWorld News In Hindi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article