नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

UP में महिला आईएएस घूंघट में मरीज बनकर पहुंची अस्पताल, डाक्टर ने हड़काया, फिर मचा हड़कंप

UP News: फिरोजाबाद (UP) में सुबह 11.30 बजे स्वास्थ्य केंद्र पर हड़कंप मच गया। जब महिला एसडीएम औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं। एसडीएम निरीक्षण के लिए घूंघट में मरीज बनकर पहुंची थीं। उन्होंने मरीजों की तरह लाइन में लगकर पर्चा...
11:28 AM Mar 13, 2024 IST | Prashant Dixit
UP IAS Kritiraj

UP News: फिरोजाबाद (UP) में सुबह 11.30 बजे स्वास्थ्य केंद्र पर हड़कंप मच गया। जब महिला एसडीएम औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं। एसडीएम निरीक्षण के लिए घूंघट में मरीज बनकर पहुंची थीं। उन्होंने मरीजों की तरह लाइन में लगकर पर्चा बनवाया। फिर डॉक्टर को दिखाने के लिए खड़ी हो गई। जब डॉक्टर के पास पहुंचने पर कुछ सवाल किया तो स्टाफ ने हड़का दिया।

यह भी पढ़े: सेमीकंडक्टर का हब बनेगा भारत, पीएम मोदी आज तीन प्लांट का करेंगे शिलान्यास

एसडीएम कृतिराज मरीज बनकर पहुंचीं

फिरोजाबाद (UP) में स्वास्थ्य केंद्र की हकीकत देखने के लिए एसडीएम सदर कृतिराज मरीज बनकर पहुंचीं थी। इस महिला आईएएस अधिकारी ने घूंघट ओढ़कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने साधारण मरीज की तरह पर्चा बनवाया और लोगों से बातचीत करती रही। फिर डॉक्टर को दिखाने के लिए खड़ी हो गई।

यह भी पढ़े: गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी के बाद कोर्ट ने बदला अपना आदेश, ​कल गृहप्रवेश की नहीं मिली अनुमति

कुछ सवाल किया तो स्टाफ ने हड़काया

जब डॉक्टर के पास पहुंचने पर कुछ सवाल किया तो स्टाफ ने हड़का दिया। जिसके बाद एसडीएम ने अपना परिचय देते हुए बताया मैं एसडीएम सदर आइएएस कृतिराज हूं। जिसके बाद अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इससे पहले उन्हें शिकायत मिली कि दीदमई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुत्ते के काटने के इंजेक्शन नहीं लगाये जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: हरियाणा  के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जानें राजनीतिक सफर और सम्पति

बहुत सारी दवाएं एक्सपायरी डेट की

वह जैसे ही अंदर दवाई चेक करने के लिए गईं। तो उन्हें बहुत सारी दवाएं एक्सपायरी डेट की मिलीं। डॉक्टर और कर्मचारियों का मरीज के प्रति व्यवहार भी निरीक्षण में खराब मिला है। एसडीएम को अस्पताल में काफी अव्यवस्थाएं मिलीं है। जिस पर उन्होंने कहा कि वह सख्त कार्रवाई करेंगी, अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा लोगों को खड़े करके इंजेक्शन लगाये जा रहे थे।

Tags :
FirozabadHospital InspectionIAS KritirajSDM KritirajSDM Kritiraj Hospital InspectionSurprise Inspection of HospitalUPअस्पताल का अचौक निरीक्षणअस्पताल निरीक्षणआईएएस कृतिराजएसडीएम कृतिराजएसडीएम कृतिराज का अस्पताल निरीक्षणफिरोजाबादयूपी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article