UP Crime News: खौफनाक कांड: मायके गई पत्नी, पति ने चार मासूम बच्चों की हत्या कर खुद को फांसी लगा ली
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मानपुर चकरी गोटिया गांव में एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। एक शख्स ने अपनी ही संतान को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। मामला शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र का है। यहां के निवासी राजीव ने अपनी तीन बेटियों और एक बेटे की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा ली। उसकी पत्नी एक दिन पहले ही मायके गई थी। जब सुबह यह खबर फैली तो गांव में मातम छा गया।
रात के अंधेरे में खौफनाक वारदात
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, राजीव ने आधी रात को अपनी 13 साल की बेटी स्मृति, 9 साल की बेटी कीर्ति, 7 साल की बेटी प्रगति और 5 साल के बेटे ऋषभ की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया। राजीव के पिता यानी बच्चों के बाबा सुबह जब घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जैसे-तैसे अंदर पहुंचे तो जो मंजर देखा, उससे उनकी रूह कांप उठी। घर के अंदर खून से सनी चारों बच्चों की लाशें पड़ी थीं और एक तरफ राजीव फांसी के फंदे पर झूल रहा था।
इलाके में दहशत, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि राजीव ने इतना भयानक कदम क्यों उठाया। फिलहाल, इस सामूहिक हत्याकांड (UP Crime News) के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। लेकिन माना जा रहा है कि पारिवारिक तनाव के चलते राजीव ने यह खौफनाक कदम उठाया होगा। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। हर कोई हैरान है कि आखिर राजीव ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:
Indore Crime Story: बेटे ने किया पत्नी से रेप तो पिता ने ही कर दी उसकी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
.