नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

UP के कासगंज में तालाब में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 15 की मौत

UP Accident: कासगंज के दरियावगंज पटियाली मार्ग पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई। जिससे घटनास्थल पर अपरा तफरी और चीख पुकार मच गई। महिलाओं और बच्चों सहित 30 से ज्यादा...
12:51 PM Feb 24, 2024 IST | Prashant Dixit
UP Kasganj Accident

UP Accident: कासगंज के दरियावगंज पटियाली मार्ग पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई। जिससे घटनास्थल पर अपरा तफरी और चीख पुकार मच गई। महिलाओं और बच्चों सहित 30 से ज्यादा लोग डूब गए। जिनमें से 15 लोगों की डूबने से दर्दनांक मौत हो गई है। प्रशासन और ग्रामीणों द्वारा मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है।

डीएम ने पुष्टी कर कहा...

कासगंज (UP) के डीएम ने पुष्टी करते हुए कहा एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव छोटे कस के रहने वाले लोग पूर्णमासी पर गंगा स्नान करने कासगंज के कादरगंज गंगा घाट पर जा रहे थे। तभी दरियावगंज थाने क्षेत्र के पटियाली मार्ग पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई। जिसमें 7 बच्चे 8 महिलाओं समेत 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहा तालाब से निकाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना के बाद से प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटा हैं। सीएम योगी ने कासगंज सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ सीएम ने मृतकों के परिजनों को तत्काल 2 लाख और गंभीर रूप से घायलो को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़े: गुजरात के नडियाद में टैंकर और बस की भिड़ंत, बस 25 फीट नीचे खाई में गिरी, दो की मौत कई घायल

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Kasganj AccidentTractor Trolley Accident in KasganjTractor-Trolley AccidentUPUP Accidentकासगंज एक्सीडेंटकासगंज में ट्रैक्टर ट्रॉली एक्सीडेंटट्रैक्टर-ट्रॉली एक्सीडेंटयूपीयूपी एक्सीडेंट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article