नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मुंबई को बम से उड़ाने की दी धमकी, D कंपनी के नाम पर आई कॉल से मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के रिकॉर्ड में उसके खिलाफ IPC की धारा 323 और 324 के तहत केस दर्ज हैं, जिसमें मारपीट और हमले जैसे अपराध शामिल हैं। इतना ही नहीं, एक समय पर पुलिस ने उसे इलाके से बाहर भी किया था।
11:57 AM Apr 16, 2025 IST | Sunil Sharma

मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक रहस्यमयी कॉल ने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया। फोन करने वाले ने खुद को कुख्यात अंडरवर्ल्ड गिरोह D कंपनी का सदस्य बताया और सीधे-सीधे धमकी दे डाली – "पूरी मुंबई में बम धमाके होंगे।" जैसे ही कॉल डिस्कनेक्ट हुआ, पुलिस महकमे में भगदड़ मच गई। अलर्ट जारी हुआ, बॉम्ब स्क्वाड को फौरन जानकारी दी गई, और मुंबई में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। मगर असली कहानी तब शुरू हुई जब पुलिस ने इस कॉल के पीछे की सच्चाई खंगालनी शुरू की।

जांच में धमकी निकली फर्जी, आरोपी निकला पुराना अपराधी

कुछ ही घंटों की कड़ी जांच के बाद पुलिस ने धमकी देने वाले की लोकेशन ट्रेस की और आरोपी को धर दबोचा। बोरीवली इलाके में रहने वाला सूरज जाधव, वही शख्स निकला जिसने कॉल कर मुंबई में बम धमाकों की झूठी बात फैलाई थी। जांच में ये बात भी सामने आई कि ये सूरज कोई पहली बार ऐसा नहीं कर रहा था। इससे पहले भी वो इस तरह की फर्जी कॉल्स कर चुका है। पुलिस के रिकॉर्ड में उसके खिलाफ IPC की धारा 323 और 324 के तहत केस दर्ज हैं, जिसमें मारपीट और हमले जैसे अपराध शामिल हैं। इतना ही नहीं, एक समय पर पुलिस ने उसे इलाके से बाहर भी किया था। मगर अब फिर से उसने कानून व्यवस्था को चुनौती देने की कोशिश की।

राम मंदिर को उड़ाने की भी दी थी धमकी

ऐसी घटनाएं सिर्फ मुंबई तक ही सीमित नहीं रहीं। हाल ही में अयोध्या के पवित्र राम मंदिर को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस बार तरीका बदला – धमकी मेल के जरिए दी गई थी। ईमेल में लिखा था, "बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा।" यह मेल राम मंदिर ट्रस्ट के कई वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा, जिसके बाद साइबर थाने में शिकायत दर्ज की गई और FIR भी कराई गई।

पुलिस की सख्ती और जांच से बेनकाब हुए झूठे इरादे

मुंबई पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित जांच ने एक बड़े संकट को समय रहते टाल दिया। ऐसे झूठे धमकी देने वाले न सिर्फ कानून का मजाक उड़ाते हैं, बल्कि पूरे शहर को बेवजह डर और तनाव में डालते हैं। मुंबई पुलिस ने एक बार फिर दिखा दिया कि चाहे कॉल फर्जी हो या असली, शहर की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। हालांकि पहले भी इस तरह की धमकियों को पुलिस ने गंभीरता से लेकर उनका खुलासा किया है लेकिन फिर भी कुछ लोग गलत वजहों के चलते इस तरह के कारनामे करते हैं।

यह भी पढ़ें:

Digital India Bill: सोशल मीडिया पर No अश्लील कंटेंट! सरकर ने बैन लगाने की कर ली है प्लानिंग

New Delhi: ED ने PFI का ISIS कनेक्शन का किया बड़ा खुलासा! 29 अकाउंट में करीब 62 करोड़ रुपए

Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करते ही आया हार्ट अटैक, 28 साल के पायलट की मौत !

Tags :
hoax bomb threat callhoax bomb threat call mumbai policeMumbai Newsmumbai policethreat callthreat call mumbai policeदाऊद इब्राहिममुंबई न्यूजमुंबई पुलिस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article