नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Bihar BJP leader murder: तेजस्वी का NDA पर हमला, कहा- 'अब इसे जंगलराज कोई नहीं बोलेगा क्योंकि...'

Bihar BJP leader murder: बिहार की राजधानी पटना में भाजपा के स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी के स्थानीय नेता अजय साह (50) को गोली मारकर...
12:54 PM Aug 14, 2024 IST | Shiwani Singh

Bihar BJP leader murder: बिहार की राजधानी पटना में भाजपा के स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी के स्थानीय नेता अजय साह (50) को गोली मारकर फरार हो गए।

वहीं अब इस मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी नेता की हत्या पर राज्य की एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।

तेजस्वी ने लिखा'' बिहार की NDA सरकार और नेताओं के लिए ये दुर्भाग्यपूर्ण हत्याएं नहीं बल्कि सत्ता बचाने की मंगलकारी घटनाएं है। अब इन्हें जंगलराज कोई नहीं बोलेगा क्योंकि BJP शासन में है।"

ये भी पढ़ें-Viral Video: महिला को बाइक पर बांधकर घसीटता रहा पति, मूकदर्शक बन देखते रहे गांव वाले

क्या है मामला?

घटना बीती रात लगभग दस बजे की है। घटना पटना सिटी के आलमगंज थाला इलाके के बजरंगपुरी की बताई जा रही है। अजय शाह बीजेपी के पटना जिले के महामंत्री थे। साथ ही वह अपना दूध का डेयरी भी चलाते थे। जिस समय यह घटना हुई बीजेपी नेता अपने मिल्क पार्लर पर ही थे। घटना की

एएसपी शरथ आरएस ने के अनुसार मंगलवार की देर रात दो बदमाश बाइक पर मृतक के मिल्क पार्लर आए और कुछ सामान लेने लगे। इसी दौरान किसी बात को लेकर बदमाशों और बीजेपी नेता में झगड़ा हो गया। जिसके बाद अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। हत्या का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें-Kolkata doctdor rape-murer case: आज भी जारी रहेगी रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, चरमराई देश की स्वस्थ्य सेवाएं

बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद

हाल ही में बिहार के दरभंगा में वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की घर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। बदमाशों ने सहनी के पिता के पैतृक घर में घुसकर धारधार हथियार से हमला कर उनकी जान ले ली थी।

Tags :
bihar bjp leader murderbihar bjp leader murder caseBJP LEADER MURDERhind firstjduNDApatna bjp leader murderpatna citypatna newsRJDTejashwi Yadavतेजस्वी यादवपटनापटना न्यूजपटना मर्डर केसबिहारबिहार न्यूजबीजेपी नेता हत्या

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article