नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Arvind Kejriwal Arrest: ईडी की गिरफ्तारी को सीएम केजरीवाल की चुनौती, सोमवार को याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

Arvind Kejriwal Arrest: नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनको प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में...
01:47 PM Apr 13, 2024 IST | Prashant Dixit

Arvind Kejriwal Arrest: नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनको प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा। जबकि मामले की सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच करेगी।

हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती

आपको बता दे कि बुधवार 10 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट ने सीएम अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal Arrest) की गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत को वैध करार दिया था। इसके बाद सीएम अरविन्द केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ गिरफ्तारी को लेकर हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती नही दी है। लोक सभा चुनाव 2024 में प्रचार के लिए जल्द रिहाई की मांग भी की है।

यह भी पढ़े: चुनावी सभा के बीच रात को मिठाई की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, गुलाब जामुन खरीदते वीडियो वायरल

केजरीवाल की याचिका खारिज

इससे पहले सीएम अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal Arrest) ने स्पेशल लीव पिटिशन दायर करके मामले पर तत्काल सुनवाई की मांग की थी। तब सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया था। यह गिरफ्तारी को चुनौती वाली याचिका बुधवार को दायर की गई थी। जिसके बाद गुरुवार को ईद, शुक्रवार को स्थानीय अवकाश और शनिवार रविवार की छुट्टी की वजह से याचिका पर तत्काल सुनवाई नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजद का घोषणापत्र जारी, तेजस्वी बोले एक करोड़ सरकारी नौकरी का वादा

संजय सिंह का जेल पर आरोप

आप सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि तिहाड़ जेल में आमने-सामने मुलाकात करना आम बात है। अरविंद केजरीवाल के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है। जहां खूंखार अपराधियों को भी अपने परिजनों से बैरक में मुलाकात करने की इजाजत है। जबकि दिल्ली के तीन बार के सीएम अरविन्द केजरीवाल  (Arvind Kejriwal Arrest)को पत्नी और पीए से विंडो बॉक्स के जरिए मुलाकात कराई जा रही है। ऐसा अमानवीय व्यवहार क्यों ?

Tags :
Arvind Kejriwal ArrestCM Arvind KejriwalCM Kejriwal in SCKejriwal Petition in SCSupreme Courtअरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारीसीएम अरविंद केजरीवालसुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की याचिकासुप्रीम कोर्ट में सीएम केजरीवाल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article