नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Srinagar Terrorist Attack: श्रीनगर में फिर से आतंक ने रखे कदम, आतंकियों ने ड्राईवर को मारी गोली, तलाश जारी...

Srinagar Terrorist Attack: शोपिया, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने नापाक हरकत की है। जानकारी के मुताबिक सोमवार रात श्रीनगर के शोपिया में आतंकियों ने एक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि घायल...
01:45 AM Apr 09, 2024 IST | Bodhayan Sharma

Srinagar Terrorist Attack: शोपिया, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने नापाक हरकत की है। जानकारी के मुताबिक सोमवार रात श्रीनगर के शोपिया में आतंकियों ने एक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि घायल ड्राइवर दिल्ली का रहने वाला है। घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। सुरक्षा बलों की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश जारी है।

आतंकियों ने उन्हें नजदीक से गोली मारी: सूत्र

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली का रहने वाला परमजीत सिंह ट्रक ड्राइवर है। वे कार से शोपिया इलाके में आये। सोमवार रात को आतंकी हमला हुआ। जिसमें आतंकियों ने उन्हें अपना निशाना बनाकर फायरिंग की। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने उन्हें बेहद करीब से गोली मारी है। जिसमें परमजीत घायल हो गया। गोलियों की आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसलिए सुरक्षा बलों ने आगे की जांच करने के बाद अब इलाके को घेर लिया है। गौरतलब है कि एक बार फिर आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर की शांति भंग करने की कोशिश की है।

अभी एक शख्स की हालत ज्यादा गंभीर

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक उनकी हालत अब ज्यादा गंभीर है। इस आतंकी हमले के बाद इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। गौरतलब है कि इस तरह का हमला यहां काफी समय बाद देखने को मिला है। गौरतलब है कि अब पुलिस इस मामले में जांच और आतंकियों की तलाश में जुट गई है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल भी कार्रवाई के लिए सक्रिय हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: IPL CSK VS KKR: KKR पर CSK की आसान जीत, 18वें ओवर में जीते धोनी के धुरंधर…

Tags :
NATIONAL NEWSSrinagar Terrorist AttackTerrorist AttackTERRORIST ATTACK IN INDIATERRORIST ATTACK IN JAMMUTERRORIST ATTACK IN JAMMU AND KASHMIRTERRORIST ATTACK IN SHOPIAN

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article