• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

UP के बलिया में पिकअप और जीप में टक्कर, छह लोगों की दर्दनाक मौत, सात गंभीर घायल

UP Accident: बलिया में पिकअप व जीप में भीषण हो गई। जिस सड़क हादसे में 6 लोंगो की मौत हो गई। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। यह हादसा हल्दी क्षेत्र के सुघर छपरा मोड़ पर हुआ।...
featured-img
UP Accident

UP Accident: बलिया में पिकअप व जीप में भीषण हो गई। जिस सड़क हादसे में 6 लोंगो की मौत हो गई। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। यह हादसा हल्दी क्षेत्र के सुघर छपरा मोड़ पर हुआ। इस हादसे की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक देव राज वर्मा मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे

यह हादसा बलिया (UP) के हल्दी क्षेत्र के सुघर छपरा मोड़ पर हुआ। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक देव राज वर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया। जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को BHU रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़े: राज्यसभा चुनाव में SP की चाल?, डिनर पार्टी में नहीं पहुंचे 8 विधायक… सपा को क्रॉस वोटिंग का डर…

इनकी हुई हादसे में मौत

इस हादसे (UP) में अमित गुप्ता (40), रणजीत शर्मा (38), यश गुप्ता (9), राज गुप्ता (11), राजेंद्र गुप्ता (50), एक जीप चालक की मौत हो गई। जबकि हजारी साहू (70), रमाशंकर (65), बब्बन प्रसाद (40), सत्येंद्र गुप्ता (40), पंकज कुमार (35) सोनू गुप्ता (32), छितेश्वर गुप्ता (30), आदि गम्भीर रूप से घायल हो गए।

तिलक से वापसी मेें हादसा

सभी लोग भगवानपुर (UP) के रहने वाले अनवत गुप्ता की लड़की का तिलक चढ़ाने के लिए मासूमपुर थाना खेजुरी गए थे। वहां से देर रात वापस लौटते समय सुघर छपरा मोड़ के पास गलत दिशा से आ रही टमाटर लदी पिकअप ने दोनों जीप में टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे के बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस एवं एम्बुलेंस को दी थी।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी आज से तीन राज्यों के दौरे… किसान सम्मान निधि के 21 हजार करोड़ मंगलवार को करेंगे जारी

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज