नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

SHAHJAHAN SHEIKH AND CBI: कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के 26 घंटे बाद शाहजहाँ शेख सीबीआई के हाथ में

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। SHAHJAHAN SHEIKH AND CBI: कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के 26 घंटे बाद बंगाल पुलिस (SHAHJAHAN SHEIKH AND CBI) ने शाहजहाँ शेख को सीबीआई को सौंप दिया। जांच एजेंसी की एक टीम दोपहर 3.45 बजे पुलिस मुख्यालय पहुंची।...
10:15 PM Mar 06, 2024 IST | Bodhayan Sharma

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। SHAHJAHAN SHEIKH AND CBI: कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के 26 घंटे बाद बंगाल पुलिस (SHAHJAHAN SHEIKH AND CBI) ने शाहजहाँ शेख को सीबीआई को सौंप दिया। जांच एजेंसी की एक टीम दोपहर 3.45 बजे पुलिस मुख्यालय पहुंची। शाम 6:30 बजे के बाद शाहजहां शेख की कस्टडी सीबीआई को मिल गई।

ईडी ने 5 जनवरी को वह शाहजहाँ ने किया था ईडी टीम पर हमला

हालांकि, कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी 5 मार्च को शाहजहां शेख (SHAHJAHAN SHEIKH AND CBI) की कस्टडी सीबीआई को नहीं मिली। 2 घंटे तक इंतजार के बाद सीआईए बंगाल पुलिस मुख्यालय से खाली हाथ लौट आई। इसके बाद हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को शाम 4.30 बजे तक शेख को सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया।

बुधवार 11 बजे हुई सुनवाई 

शाहजहां को सीबीआई को सौंपने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ (SHAHJAHAN SHEIKH AND CBI) राज्य सरकार ने 5 मार्च की शाम को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। आज सुबह 11 बजे सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद बंगाल सरकार को भी फटकार लगाई और अंततः शाहजहाँ शेख को स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने सीबीआई को जांच और शाहजहाँ शेख को सौंप दिया।

महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

संदेशखाली में शाहजहां शेख और उसके दो सहयोगियों (SHAHJAHAN SHEIKH AND CBI) शिबू हाजरा और उत्तम सरदार पर लंबे समय से महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में शिबू हाजरा और उत्तम सरदार समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। शाहजहां शेख टीएमसी के जिला स्तरीय नेता हैं। पश्चिम बंगाल में राशन घोटाले के मामले में ईडी ने 5 जनवरी को उनके घर पर छापेमारी की थी। इसके बाद उनके 200 से ज्यादा समर्थकों ने टीम पर हमला कर दिया। अधिकारियों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। तभी से शाहजहाँ फरार था।

यह भी पढ़े: SANDESHKHALI CASE CBI: संदेशखाली मामले में हाईकोर्ट के ऑर्डर के खिलाफ गयी बंगाल सरकार, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग तेज़…

Tags :
CBIEDHigh CourtKolkataKOLKATA HIGH COURTKOLKATA POLICEMAMATA BANARJEEnationalPoliceShahjahan SheikhSHAHJAHAN SHEIKH AND CBISupreme CourtTMCtmc leader

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article